UP Airline: आ गई उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन, मिल गई मंजूरी, जानें कौन हैं मालिक

उत्तर प्रदेश में हाल ही में नई एयरलाइन की शुरुआत हुई है। इस एयरलाइन का नाम शंख एयरलाइन है। हाल ही में इस एयरलाइन को सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है। यह एयरलाइन मुख्य रूप से नोएडा से लखनऊ के बीच मौजूद हवाई ट्रैफिक पर ध्यान देगी।

आ गई उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन, मिल गई मंजूरी, जानें कौन हैं मालिक

UP Airline: उत्तर प्रदेश भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। हाल ही में सिविल एविएशन मंत्रालय की तरफ से देश की एक अन्य एयरलाइन को मंजूरी दे दी गई है। भारत की इस नई एयरलाइन का नाम ‘शंख’ एयरलाइन होगा और इस एयरलाइन की फ्लाइट्स जल्द ही उड़ान भारती नजर आएंगी। कमाल की बात ये भी है कि यह कंपनी उत्तर प्रदेश आधारित है। शंख एयरलाइन राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी ध्यान देगी।

यहां रहेगा ज्यादा ध्यान
हालांकि अभी एयरलाइन को DGCA से मंजूरी नहीं मिली है और आधिकारिक रूप से एयरलाइन उड़ान भरने की शुरुआत केवल तभी कर सकती है जब इसे मंजूरी मिल जाएगी। यह एयरलाइन मुख्य रूप से नोएडा और लखनऊ के बीच मौजूद ट्रैफिक पर ध्यान देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का लक्ष्य विभिन्न भारतीय शहरों को आपस में जोड़ने के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। मंत्रालय की तरफ से एयरलाइन को नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया है।
End Of Feed