Vaishno Devi Helicopter Booking: वैष्णो देवी जाने के लिए ऐसे करें हेलीकॉप्टर की बुकिंग, जानें कितना है किराया

Helicopter Booking Vaishno Devi: नवरात्रि पर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन 17 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई नहीं चढ़ना चाहते हैं तो आप हेलीकॉप्टर से माता के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। ये रहा पूरा तरीका।

Helicopter Booking Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो धाम में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि एक ऐसा समय है जब भक्तों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाती है। ''चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है'' ये जयकारा लगाते हुए भक्त माता रानी का दर्शन करने जाते हैं। यदि आप भी इस नवरात्रि माता के दर्शन करना चाहते हैं तो इसकी तैयारी अभी शुरू कर दें। 22 मार्च 2023 से शुरू हो रहे नवरात्र में ऐसे आप माता वैष्णो के दर्शन करने जा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे है की कैसे आप यात्रा से पहले कर सकते हैं हेलीकॉप्टर बुकिंग जिससे आपको यात्रा करने में आसानी होगी। कटरा से वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के लिए कैसे घर से ही आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया।

वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर बुकिंग vaishno devi helicopter booking

  • सबसे पहले मां वैष्णो देवी की ऑफिशियल वेबसाइट WWW.maavaishnodevi.org पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन सर्विसेज मेन्यू पर क्लिक करें।
  • फिर आपको अपनी एक आईडी बनानी होगी और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
  • बनाई गयी आईडी के यूजरनेम और पासवर्ड डालकर आपको लॉग-इन करना है।
  • अब यात्रा की तारीख, समय और यात्रियों की संख्या को दर्ज करना है।
  • फिर दिए गए पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करें।
  • आपकी बुकिंग पूरी हुई, अब आप अपनी यात्रा की स्लिप डाउनलोड़ कर सकते हैं।

वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर किराया Vaishno devi helicopter price

कटरा से वैष्णो देवी (सांझी छत) के लिए हेलीकॉप्टर का किराया प्रति व्यक्ति 1,830 रुपये और दोनों तरफ के लिए 3,660 रुपये है। कटरा से वैष्णो देवी मंदिर तक पैदल पहुंचने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है जबकि हेलीकॉप्टर से मात्र 8 मिनट का समय लगता है। हैलीकॉप्टर आपको कटरा से साझी छत तक ले जाता है जहां से भवन की दूरी 2.5 किमी. है। इसके बाद की यात्रा आपको पैदल या किसी और माध्यम से करनी होगी। कटरा से वैष्णो देवी भवन की कुल दूरी लगभग 12 से 14 किमी. की है जिसको एक मुश्किल चढ़ाई से पूरा करना होता है। हेलीकॉप्टर की यात्रा में एक बार में 5-6 यात्री सफर कर सकते हैं।

End Of Feed