श्रीनगर से कब चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए कब पटरियों पर आएंगी वंदे भारत स्लीपर और वंदे मेट्रो ट्रेन
Indian Railways: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत करते हुए अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से भारत की ट्रेनें, प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन पहले के मुकाबले काफी साफ-सुथरी हो गई हैं।
देशभर में 3000 किलोमीटर से ज्यादा रूट पर कवच सिस्टम लग चुका है
Indian Railways: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत करते हुए अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाईं और कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की तारीख को लेकर भी अहम जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से भारत की ट्रेनें, प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन पहले के मुकाबले काफी साफ-सुथरी हो गई हैं। इसके अलावा, अब लगभग सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट्स लग गए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में नई टेक्नोलॉजी वाली ट्रेन वंदे भारत आईं।
9 साल में हुआ 40 हजार किलोमीटर रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन
फिलहाल देशभर में 3000 किलोमीटर से ज्यादा रूट पर कवच सिस्टम लग चुका है। 1200 रेलवे स्टेशनों का पुन:निर्माण हो रहा है, जिन्हें वर्ल्ड क्लास स्टेशन बना दिया जाएगा। मोदी सरकार के कार्यकाल में रेलवे लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन में जबरदस्त काम हुआ है। जितना इलेक्ट्रिफिकेशन 60 सालों में नहीं हुआ, उससे ज्यादा 9 साल में हो गया। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 60 साल में सिर्फ 30 हजार किलोमीटर रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ था जबकि पिछले 9 सालों में 40 हजार किलोमीटर रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है।
देश के कोने-कोने में तेजी से पहुंच रही रेल
रेल मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय रेल जबरदस्त स्पीड के साथ काम कर रही है, अब चाहे वो कोई बॉर्डर वाला इलाका हो, जम्मू कश्मीर हो, असम हो, अरुणाचल प्रदेश हो, सिक्किम हो, मणिपुर हो, सभी जगहों को तेजी से रेल से जोड़ा जा रहा है।
साल 2024 में श्रीनगर से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत करते हुए एक बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि साल 2024 के मध्य में श्रीनगर से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी, जो पूरे देश को जोड़ेगी। उन्होंने बताया कि जहां-जहां इलेक्ट्रिफाई रेल लाइन है, वहां-वहां इस साल जून के आखिर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंच जाएगी।
कब पटरियों पर दौड़ेंगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के डिजाइन का काम काफी तेजी से चल रहा है और जल्द ही पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि साल 2024 में जनवरी-फरवरी तक ये ट्रेनें पटरियों पर आ जाएंगी। इसके अलावा वंदे मेट्रो के डिजाइन पर भी काम हो रहा है और वो भी अगले साल ज्यादा से ज्यादा मार्च तक पटरियों पर आ जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited