श्रीनगर से कब चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए कब पटरियों पर आएंगी वंदे भारत स्लीपर और वंदे मेट्रो ट्रेन

Indian Railways: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत करते हुए अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से भारत की ट्रेनें, प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन पहले के मुकाबले काफी साफ-सुथरी हो गई हैं।

देशभर में 3000 किलोमीटर से ज्यादा रूट पर कवच सिस्टम लग चुका है

Indian Railways: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत करते हुए अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाईं और कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की तारीख को लेकर भी अहम जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से भारत की ट्रेनें, प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन पहले के मुकाबले काफी साफ-सुथरी हो गई हैं। इसके अलावा, अब लगभग सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट्स लग गए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में नई टेक्नोलॉजी वाली ट्रेन वंदे भारत आईं।

9 साल में हुआ 40 हजार किलोमीटर रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन

फिलहाल देशभर में 3000 किलोमीटर से ज्यादा रूट पर कवच सिस्टम लग चुका है। 1200 रेलवे स्टेशनों का पुन:निर्माण हो रहा है, जिन्हें वर्ल्ड क्लास स्टेशन बना दिया जाएगा। मोदी सरकार के कार्यकाल में रेलवे लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन में जबरदस्त काम हुआ है। जितना इलेक्ट्रिफिकेशन 60 सालों में नहीं हुआ, उससे ज्यादा 9 साल में हो गया। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 60 साल में सिर्फ 30 हजार किलोमीटर रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ था जबकि पिछले 9 सालों में 40 हजार किलोमीटर रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है।

देश के कोने-कोने में तेजी से पहुंच रही रेल

रेल मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय रेल जबरदस्त स्पीड के साथ काम कर रही है, अब चाहे वो कोई बॉर्डर वाला इलाका हो, जम्मू कश्मीर हो, असम हो, अरुणाचल प्रदेश हो, सिक्किम हो, मणिपुर हो, सभी जगहों को तेजी से रेल से जोड़ा जा रहा है।
End Of Feed