Indian Thali Price: अप्रैल में 8 फीसदी महंगी हो गई आम आदमी की वेज थाली, नॉन-वेज थाली के रेट में गिरावट

Indian Thali Price: क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स के अनुमान के मुताबिक, सालाना आधार पर अप्रैल में घर में बनी शाकाहारी थाली की कीमत 8 फीसदी बढ़ी गई। नॉन-वेज थाली की कीमत में 4 फीसदी की गिरावट आई है। प्याज, टमाटर और आलू की कीमतों में कई फीसदी का इजाफा हुआ है।

Veg thali in India

Indian Thali Price: अप्रैल के महीने में घरेलू शकाहारी थाली महंगी हो गईह है। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स के अनुमान के मुताबिक, सालाना आधार पर अप्रैल में घर में बनी शाकाहारी थाली की कीमत 8 फीसदी बढ़ी गई। जबकि नॉन-वेज थाली की कीमत में 4 फीसदी की गिरावट आई। घर पर थाली तैयार करने की औसत लागत का कैलकुलेशन उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित इनपुट कीमतों के आधार पर की गई थी।

कितना महंगा-कितना सस्ता

अप्रैल में वेज थाली के दाम 8 प्रतिशत बढ़कर 27.4 रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल इसी महीने में वेज थाली की कीमत 25.4 रुपये थी। वहीं, ब्रॉयलर सस्ता होने के कारण इसी अवधि में नॉन वेज थाली की कीमत 58.9 रुपये से 4 फीसदी गिरकर 56.3 रुपये पर आ गई।

क्यों महंगी हुई शाकाहारी थाली

इस रिपोर्ट में 'राइस रोटी रेट' में प्याज, टमाटर और आलू की कीमतों में साल-दर-साल आधार पर क्रमशः 41 फीसदी, 40 फीसदी और 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह से शाकाहारी थाली की लागत में इजाफा हुआ है। क्रिसिल ने रिपोर्ट में कहा कि रबी के रकबे में गिरावट की वजह से प्याज की कम आवक कम हुई है।

End Of Feed