महज 15 हजार में करिए महाकालेश्वर, सोमनाथ सहित चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, रेलवे ने लॉन्च किया EMI वाला खास पैकेज

IRCTC के इस टूर पैकेज में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा द्वारिकाधीश मन्दिर और भेट द्वारिका के दर्शन शामिल हैं। साथ ही द्वारिका स्थित शिवराजपुर बीच की भी सैर कर सकेंगे।

चार ज्योतिर्लिंगों की एक तस्वीर

मुख्य बातें
  • IRCTC के 15 हजार रुपये के पैकेज से करिये 4 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
  • 15 अक्टूबर से शुरू हो रही यात्रा, EMI में भी दे सकते हैं किराया
  • पैकेज के तहत सोमनाथ, ओंकारेश्वर,महाकालेश्वर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के कर सकते हैं दर्शन

IRCTC Special Package: यदि आप भगवान भोले (Lord Shiva) के भक्त हैं और घूमने फिरने के शौकीन हैं तो भारतीय रेलवे (IRCTC) आपके लिए चार ज्योतिर्लिगों (Jyotirlinga) के दर्शन को लेकर एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज की खास बात ये है कि इसे आप ईएमआई में भी चुकता कर सकते हैं। 04 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन का शुभारंभ 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ‘स्वदेश दर्शन ट्रेन’ (Swadesh Train) के माध्यम से हो रहा है। यदि आप भी इस विशेष पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आज ही बुकिंग करा सकते हैं।

आईआरसीटी ने ट्वीट करते हुए बताया, ' 04 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन का दिनांक 15.10.2022 से 22.10.2022 से शुभारंभ. 07 रात्रि एवं 08 दिन का पैकेज मूल्य मा़त्र 15,150/- रूपये है। यात्री सुविधा हेतु बैंक द्वारा ई.एम. आई. सुविधा मात्र रू 536/- प्रति माह में उपलब्ध। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये सम्पर्क करें https://bit.ly/3MfaUP1 से ऑनलाइन भी बुकिंग करा सकते है।'

End Of Feed