IRCTC Tour Package For Gujarat: 9 दिन के इस टूर पैकेज से घूमिये गुजरात, जानिये किराया समेत फुल डिटेल
IRCTC Tour Package For Gujarat: आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम ग्रांड टूर ऑफ गुजरात एक्स बिलासपुर है। इस टूर पैकेज में जो डेस्टिनेशन कवर होंगे, उनमें भुज, कच्छ का रण, द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी शामिल है।
9 दिन के इस टूर पैकेज से घूमिये गुजरात।
IRCTC Tour Package For Gujarat: आईआरसीटीसी (IRCTC) गुजरात (Gujarat) घूमने वाले लोगों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज (Special Tour Package) लेकर आया है। इस टूर पैकेज में भुज, कच्छ के रण, द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा शामिल होगी। ये स्पेशल टूर पैकेज 8 रातों 9 दिनों के लिए है, जिसमें मील भी शामिल होगा। ये स्पेशल पैकेज टूर अगले साल 21 जनवरी, 2023 को शुरू होगा।
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम ग्रांड टूर ऑफ गुजरात एक्स बिलासपुर है। इस टूर पैकेज में जो डेस्टिनेशन कवर होंगे, उनमें भुज, कच्छ का रण, द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी शामिल है। ये यात्रा स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए होगी, जिसमें डिपार्चर बिलासपुर है। इस टूर पैकेज की फ्रीक्वेंसी - 21.01.2023 से 29.01.2023 है। मील प्लान में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है।
IRCTC South India Package: अगर घूमना है साउथ इंडिया, तो आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके लिए है खास
इस टूर पैकेज में बजट (स्लीपर क्लास) में 17,035 रुपए और कंफर्ट (3एसी क्लास) में 19,970 रुपए सिंगल पर्सन खर्च करने होंगे। वहीं इस टूर पैकेज के बोर्डिंग एंड डे-बोर्डिंग पॉइंट्स बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंडिया, भंडारा रोड और नागपुर है।
वहीं आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट में बताया कि गुजरात महापुरुषों की भूमि, महान महात्मा गांधी- राष्ट्रपिता, सरदार वल्लभभाई पटेल और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों जैसे सहिष्णुता, भाईचारे, अहिंसा और स्वतंत्रता संग्राम से लड़ने वाले कई स्वतंत्रता सेनानियों का जन्मस्थान है। 1600 किलोमीटर लंबी समुद्र तट के साथ अरब सागर में फैला गुजरात अपने समुद्र तटों, मंदिर कस्बों और ऐतिहासिक राजधानियों के लिए प्रसिद्ध है। मूर्तिकला, हस्तशिल्प, कला, त्यौहार भी राज्य को समृद्ध बनाते हैं। आओ पधारो, गुजरात।
टूर पैकेज की डिटेल:-
टूर पैकेज का नाम - ग्रांड टूर ऑफ गुजरात एक्स बिलासपुर
डेस्टिनेशन कवर - भुज-कच्छ का रण-द्वारका-सोमनाथ-अहमदाबाद-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
यात्रा मोड - स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन
डिपार्चर - बिलासपुर
क्लास - बजट एंड कंफर्ट
फ्रीक्वेंसी - 21.01.2023 से 29.01.2023
मील प्लान - ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
कैटरगरी - बजट (स्लीपर क्लास) में 17,035 रुपए और कंफर्ट (3एसी क्लास) में 19,970 रुपए
बोर्डिंग एंड डे-बोर्डिंग पॉइंट्स - बिलासपुर - रायपुर - दुर्ग - गोंडिया - भंडारा रोड - नागपुर
जो भी इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं, वह आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर अपनी बुकिंग करा सकते हैं। बता दें कि आईआरसीटीसी देशभर में यात्रियों के लिए तरह-तरह के किफायती टूर पैकेज करता रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited