IRCTC Tour Package For Gujarat: 9 दिन के इस टूर पैकेज से घूमिये गुजरात, जानिये किराया समेत फुल डिटेल

IRCTC Tour Package For Gujarat: आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम ग्रांड टूर ऑफ गुजरात एक्स बिलासपुर है। इस टूर पैकेज में जो डेस्टिनेशन कवर होंगे, उनमें भुज, कच्छ का रण, द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी शामिल है।

9 दिन के इस टूर पैकेज से घूमिये गुजरात।

IRCTC Tour Package For Gujarat: आईआरसीटीसी (IRCTC) गुजरात (Gujarat) घूमने वाले लोगों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज (Special Tour Package) लेकर आया है। इस टूर पैकेज में भुज, कच्छ के रण, द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा शामिल होगी। ये स्पेशल टूर पैकेज 8 रातों 9 दिनों के लिए है, जिसमें मील भी शामिल होगा। ये स्पेशल पैकेज टूर अगले साल 21 जनवरी, 2023 को शुरू होगा।

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम ग्रांड टूर ऑफ गुजरात एक्स बिलासपुर है। इस टूर पैकेज में जो डेस्टिनेशन कवर होंगे, उनमें भुज, कच्छ का रण, द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी शामिल है। ये यात्रा स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए होगी, जिसमें डिपार्चर बिलासपुर है। इस टूर पैकेज की फ्रीक्वेंसी - 21.01.2023 से 29.01.2023 है। मील प्लान में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है।

इस टूर पैकेज में बजट (स्लीपर क्लास) में 17,035 रुपए और कंफर्ट (3एसी क्लास) में 19,970 रुपए सिंगल पर्सन खर्च करने होंगे। वहीं इस टूर पैकेज के बोर्डिंग एंड डे-बोर्डिंग पॉइंट्स बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंडिया, भंडारा रोड और नागपुर है।

End Of Feed