अमरनाथ यात्रा के लिए बुक करना है हेलीकॉप्टर, ये है पूरा प्रॉसेस
Amarnath Yatra: सावन महीने की शुरुआत से 3 दिन पहले यानी 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की भी शुरुआत हो रही है। इसको लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। भक्तों ने अभी से ही अमरनाथ यात्रा के लिए ट्रैन बुकिंग के साथ हेलिकॉप्टर बुकिंग करवाना शुरू कर दी है। इसके लिए पोर्टल भी खोल दिया गया है।
अमरनाथ यात्रा
Amarnath Yatra: सावन महीने की शुरुआत से 3 दिन पहले यानी 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की भी शुरुआत हो रही है। इसको लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। भक्तों ने अभी से ही अमरनाथ यात्रा के लिए ट्रैन बुकिंग के साथ हेलिकॉप्टर बुकिंग करवाना शुरू कर दी है। इसके लिए पोर्टल भी खोल दिया गया है।
Amarnath Yatra के लिए ऐसे बुक करें हेलिकॉप्टर
अगर आप भी हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in/ पर जाए और साइट पर जानकारी ले कर बुकिंग करवा सकते हैं। बता दें कि हेलिकॉप्टर की बुकिंग के लिए किराए में वृद्धि नहीं की गई है। एक तरफ का किराया 2800 रुपये है वहीं दोनों तरफ का 5600 रुपये है।
यात्रा में हेलीकाप्टर सेवा देने वालों की लिस्ट
- नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ पर
- ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प लिमिटेड
- एरो-केस्ट्रल-थम्बी कंसोर्टियम
- पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम सेक्टर पर
- हेरिटेज एविएशन प्रा. लिमिटेड
- Sgr-नीलग्रथ-Sgr / Sgr-पहलगाम-Sgr
- पवन हंस
गौरतलब है कि कई दिनों पहले से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। अब तक करीब 3 लाख यात्रियों ने पंजीकरण करवा लिया है। अमरनाथ की यात्रा 62 दिन की होती है। ये यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है ऐसे में अभी से ही यात्रियों का आना जाना शुरू हो चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल करीब 5 लाख से ज्यादा यात्री अमरनाथ यात्रा करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited