अमरनाथ यात्रा के लिए बुक करना है हेलीकॉप्टर, ये है पूरा प्रॉसेस

Amarnath Yatra: सावन महीने की शुरुआत से 3 दिन पहले यानी 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की भी शुरुआत हो रही है। इसको लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। भक्तों ने अभी से ही अमरनाथ यात्रा के लिए ट्रैन बुकिंग के साथ हेलिकॉप्टर बुकिंग करवाना शुरू कर दी है। इसके लिए पोर्टल भी खोल दिया गया है।

अमरनाथ यात्रा

Amarnath Yatra: सावन महीने की शुरुआत से 3 दिन पहले यानी 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की भी शुरुआत हो रही है। इसको लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। भक्तों ने अभी से ही अमरनाथ यात्रा के लिए ट्रैन बुकिंग के साथ हेलिकॉप्टर बुकिंग करवाना शुरू कर दी है। इसके लिए पोर्टल भी खोल दिया गया है।

Amarnath Yatra के लिए ऐसे बुक करें हेलिकॉप्टर

अगर आप भी हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in/ पर जाए और साइट पर जानकारी ले कर बुकिंग करवा सकते हैं। बता दें कि हेलिकॉप्टर की बुकिंग के लिए किराए में वृद्धि नहीं की गई है। एक तरफ का किराया 2800 रुपये है वहीं दोनों तरफ का 5600 रुपये है।

यात्रा में हेलीकाप्टर सेवा देने वालों की लिस्ट

  • नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ पर
  • ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प लिमिटेड
  • एरो-केस्ट्रल-थम्बी कंसोर्टियम
  • पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम सेक्टर पर
  • हेरिटेज एविएशन प्रा. लिमिटेड
  • Sgr-नीलग्रथ-Sgr / Sgr-पहलगाम-Sgr
  • पवन हंस
End Of Feed