क्या होते हैं मनी मार्केट फंड्स, जानिये इन्वेस्टमेंट के फायदे और नुकसान

अक्सर पैसे इन्वेस्ट करने की बारी आने पर हम कंफ्यूज हो जाते हैं। हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर हमारे मेहनत के पैसों को इन्वेस्ट करने के लिए कौनसा तरीका बेस्ट रहेगा? साथ ही हम विभिन्न विकल्पों में मिलने वाले रिटर्न्स और रिस्क को भी देखने लगते हैं और एक ऐसा विकल्प तलाशते हैं जो सुरक्षा के साथ-साथ अच्छे रिटर्न्स भी प्रदान करे। आज हम आपके लिए ऐसे ही एक विकल्प की जानकारी लेकर आये हैं।

क्या होते हैं मनी मार्केट फंड्स, जानिए फायदे एवं नुकसान


Money Market Funds: पैसे बचाना एक कला है और उन पैसों को सही जगह पर इन्वेस्ट करना भी अपने आप में एक अलग ही खूबी है। अक्सर हम कम रिस्क और जबरदस्त रिटर्न्स वाले बेस्ट तरीके तलाशते हैं। जब भी बात इन्वेस्टमेंट की होती है तो हम म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करने के बारे में भी विचार करने लगते हैं। मनी मार्केट फंड्स भी एक तरह के म्यूचुअल फंड्स ही होते हैं। ज्यादातर लोगों को मनी मार्केट फंड्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। आइये जानते हैं कि मनी मार्केट फंड्स क्या होते हैं और इनमें इन्वेस्ट करने के फायदे और नुकसान क्या हैं?

क्या होते हैं मनी मार्केट फंड्स?मनी मार्केट फंड्स एक तरह के म्यूचुअल फंड्स होते हैं जो इन्वेस्टमेंट के ऐसे तरीकों में इन्वेस्ट करते हैं जो बहुत ही लिक्विड होते हैं। आसान शब्दों में कहें तो आप जब चाहे तब अपने पैसे निकाल सकते हैं। मनी मार्केट फंड्स शॉर्ट-टर्म डेब्ट इंस्ट्रूमेंट, कैश और सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट करते हैं। हालांकि यह कैश जितने सुरक्षित नहीं होते लेकिन इनमें रिस्क बहुत ही कम होता है। मनी मार्केट फंड्स आपको कमाई तो करके देते हैं लेकिन आपकी संपत्ति या एसेट की कीमत में बढ़ोत्तरी नहीं होती है।

End Of Feed