SIPs: गलती से नहीं भरी SIP, क्या अब आप पर लगेगी पेनल्टी, जानिये क्या कहते हैं नियम

म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट के लिए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) को एक काफी कारगर तरीका माना जाता है। SIP के माध्यम से आप म्यूचुअल फंड्स में एक निश्चित रकम इन्वेस्ट कर सकते हैं। कभी-कभार हमारे अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता और हम SIP के बारे में भूल जाते हैं। ऐसे में अगर SIP नहीं कटती है तो क्या आप पर पेनल्टी लगती है? आइये जानते हैं नियम क्या कहते हैं।

गलती से नहीं भरी SIP, क्या अब आप पर लगेगी पेनल्टी, जानिये क्या कहते हैं नियम

SIPs: सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) की बदौलत म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करना काफी सुविधाजनक हो गया है। SIP के माध्यम से आपको म्यूचुअल फंड्स में एक निश्चित रकम ही इन्वेस्ट करनी होती है जिससे आप मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव से भी बचे रहते हैं और आप अच्छे रिटर्न्स भी प्राप्त कर सकते हैं। SIPs में आपको निश्चित समय पर एक तय रकम का ही भुगतान करना होता है जिससे इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए और सुविधाजनक हो जाता है। लेकिन कभी कभार बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस न होने की वजह से SIP की कटौती नहीं हो पाती है और ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आपको कोई पेनल्टी देनी होती है? आइये जानते हैं कि नियम क्या कहते हैं।

नियमों के अनुसार

कोटक के अनुसार अगर आप बैंक अकाउंट में पैसे कम होने की वजह से SIP का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो इसमें कोई भी घबराने वाली बात नहीं है। न ही ब्रोकर और न ही एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) इसके लिए आपसे किसी प्रकार की कोई पेनल्टी वसूल करेंगे। लेकिन ध्यान रहे इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस (ECS) फेल होने की वजह से आपके अकाउंट में बैंक द्वारा चार्ज लगाया जा सकता है जो 75 रुपये से 100 रुपये के बीच होती है। दूसरी तरफ अगर आप लगातार 3 बार SIP का भुगतान नहीं कर पाते तो AMC की तरफ से आपकी SIP को ऑटोमैटिकली कैंसिल कर दिया जाएगा।

End Of Feed