बैंक डूब जाए तो क्या खत्म हो जाएगी आपकी जीवन भर की जमा पूंजी? जाने नियम

Bank Collapses Rules in India: यदि आपके पास अलग-अलग बैंकों में अकाउंट हैं, तो बीमा लिमिट प्रत्येक अकाउंट पर अलग-अलग लागू होती है। यानी यदि आपका पैसा अलग-अलग बैंक में है तो आप हर बैंक में आप 5 लाख रुपये लिमिट तक का पैसा बचा पाएंगे। यानी इतना पैसा सुरक्षित रहेगा।

Bank Collapses Rules in India

Bank Collapses Rules in India: डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन पेमेंट के दौर में कैश से लेनदेन काफी कम हो गया है। ऐसे में हम अपनी ज्यादातर जमापूंजी बैंक में रखते हैं। लेकिन क्या हो यदि जिस बैंक में आपका सारा पैसा जमा है वह डूब जाए (दिवालिया हो जाए) तो क्या होगा। खबराने की जरूरत नहीं है इसके लिए भी सरकार ने नियम बनाएं हैं। यहां हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।

DICGC बैंक करता है सुरक्षा

यदि आपका पैसा भी ऐसे ही किसी बैंक में फंसा है तो चिंता न करें, क्योंकि आपका अधिकांश पैसा RBI की सहायक कंपनी DICGC के तहत सुरक्षित है। डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) बैंक में आपके द्वारा जमा की गई लगभग सभी प्रकार की जमाराशियों को कवर करता है, जिसमें सेविंग, फिक्स्ड, करेंट और रिकरिंग (recurring) डिपॉजिट शामिल हैं।

End Of Feed