Debit Card: कैसे बनता है डेबिट कार्ड पर लिखा नंबर, क्या होता है इसका मतलब

जब कभी ATM/डेबिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपने अक्सर कार्ड पर मौजूद 16 अंकों वाले नंबर को देखा होगा। पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि इस नंबर का मतलब क्या होता है? आइये आपको बताते हैं कि 16 अंकों वाले इस नंबर का क्या मतलब है और इन नंबरों का मतलब भी समझते हैं।

कैसे बनता है डेबिट कार्ड पर लिखा नंबर, क्या होता है इसका मतलब

Debit Card Number: जमाना काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रहा है। नई-नई तकनीकों के आ जाने से जीवन काफी आसान बनता जा रहा है। पहले एक वक्त था जब बैंक से पैसे निकालने होते तो चेक का इस्तेमाल करना पड़ता था। पर अब ऐसा नहीं है। अब अधिकतर लोगों के पर्स में ATM या डेबिट कार्ड मौजूद होता है और डेबिट कार्ड की मदद से कुछ ही मिनटों में ATM मशीन से पैसे निकल आते हैं। आपने अक्सर अपने डेबिट कार्ड पर एक नंबर लिखा हुआ देखा होगा। यह नंबर आपका अकाउंट नंबर नहीं होता है। तो आइये जानते हैं कि आखिर ये नंबर है क्या और इसका मतलब क्या है।

नंबर का महत्त्व
कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए आपने कार्ड पर लिखे इस नंबर का इस्तेमाल जरूर किया होगा। ATM/डेबिट कार्ड पर छपा ये नंबर 16 अंकों का होता है और इसमें बेहद जरूरी जानकारी छुपी होती है। आपके बैंक अकाउंट के वेरिफिकेशन, सिक्योरिटी आदि के लिए यह नंबर बेहद जरूरी होता है। शॉपिंग के दौरान भी जब आप ये नंबर दर्ज करते हैं तो बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और कार्ड जारी करने वाली कंपनी का नाम जैसी जरूरी जानकारी आपको दिखने लगती है।
End Of Feed