APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ

भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय ने साथ मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अपार ID कार्ड (APAAR Card) लॉन्च किया है। इसे ‘वन नेशन वन स्टूडेंट ID कार्ड’ (One Nation One Student ID Card) के तौर पर भी जाना जाता है। ऐसे में छात्रों के माता-पिता के लिए जरूरी है कि उन्हें पता हो कि अपार ID कार्ड क्या है और इसके लिए कहां अप्लाई करना होगा। आज हम आपको यहां अपार कार्ड से संबंधित सारी जानकारी देने जा रहे हैं।

क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ

APAAR Card Apply: अक्सर ऐसा होता है कि छात्रों की उपलब्धि से संबंधित सर्टिफिकेट इधर-उधर हो जाते हैं जिससे छात्रों को काफी परेशानी होती है। हाल ही में शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार ने साथ मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत अपार आईडी कार्ड (APAAR ID Card) पेश किया है। अपार आईडी की मदद से एक स्टूडेंट की सारी जानकारी, उपलब्धियां, रिवार्ड्स आदि एक ही जगह से डिजिटल रूप में प्राप्त की जा सकेगी। इसीलिए सभी छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों के लिए जरूरी है कि वो अपार आईडी से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लें। अपार कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है और इसे बनवाने की प्रक्रिया क्या है, आज हम आपके ऐसे सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

क्या है अपार, फुल फॉर्म भी जानें (APAAR ID Full Form)

अपार आईडी (APAAR ID Card) का विस्तृत रूप ‘ऑटोमेटेड परमानेंट अकादमिक रजिस्ट्री’ है और यह एक तरह का डिजिटल आईडी कार्ड है जिसकी मदद से स्चोल और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्र आसानी से अपने शैक्षिक रिकॉर्ड, शैक्षिक उपलब्धियों और शिक्षा संबंधित अन्य सारी जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे। अपार आईडी एक लाइफटाइम परमानेंट नंबर होगा जिसमें छात्र की शिक्षा संबंधित सारी जानकारी और उपलब्धियां रिकॉर्ड होंगी। इस नंबर की मदद से एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर की प्रक्रिया में भी आसानी होगी।

End Of Feed