क्या है बीमा सुगम प्रोजेक्ट, ऑनलाइन एक ही जगह मिलेंगी सभी इंश्योरेंस पॉलिसियां, ऐसे मिलेगा फायदा
Bima Sugam project: बीमा सुगम का पहला चरण अप्रैल 2025 में घोषित की गई तारीख के बजाय अब साल के मध्य में शुरू होने की खबर है। यानी यह प्रोजेक्ट मई-जून 2025 के आसपास शुरू किया जा सकता है। इस योजना से बीमा खरीदने, बेचने और बीमा सर्विस को एक ही जगह मुहैया कराने का काम करेगा।
Bima Sugam project
Bima Sugam project: बीमा सुगम योजना एक डिजिटल प्लेटफॉर्म (अमेजन जैसा वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म) है, जो बीमा खरीदने, बेचने और बीमा सर्विस को एक ही जगह मुहैया कराने का काम करेगा। जून 2024 में, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अध्यक्ष देबाशीष पांडा ने कहा था कि परियोजना का पहला चरण अप्रैल 2025 में शुरू किया जाएगा। लेकिन अब इस योजना में और देरी होने वाली है।
ये भी पढ़ें: सिलेंडर में बची है कितनी गैस? आसानी से ऐसे करें पता
कब से शुरू होगी योजना
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बीमा सुगम का पहला चरण अप्रैल 2025 में घोषित की गई तारीख के बजाय अब साल के मध्य में शुरू होने की खबर है। यानी यह प्रोजेक्ट मई-जून 2025 के आसपास शुरू किया जा सकता है। होने की उम्मीद है। जून 2024 में, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के अध्यक्ष देबाशीष पांडा ने घोषणा की थी कि इसका पहला चरण अप्रैल 2025 में शुरू किया जाएगा।
बीमा सुगम (Bima Sugam) क्या है?
IRDAI के अनुसार, बीमा सुगम संपूर्ण बीमा मूल्य में पारदर्शिता, दक्षता, सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी बीमा हितधारकों के वीजा-ग्राहकों, बीमाकर्ताओं, मध्यस्थों या बीमा मध्यस्थों और बीमा एजेंटों को एक स्थान पर समाधान मिलेगा। इससे बीमा क्षेत्र में तकनीकी इनोवेशन, बीमा को यूनिवर्सिल बनाना और लोकतांत्रिक बनाना और 2047 तक सभी के लिए इंश्योरेंस लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
बीमा सुगम (Bima Sugam) के तहत इंश्योरेंस कंपनियां कैसे करेगा काम?
- कंपनी एक्ट 2013 की सेक्शन 8 के मुताबिक गैर-लाभकारी कंपनी का गठन किया जाएगा।
- कंपनी बीमा हितधारकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए मार्केटप्लेस की स्थापना, सुविधा, विकास, संचालन और रखरखाव करेगी।
- कंपनी की शेयरधारिता व्यापक रूप से जीवन, सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं के बीच है और किसी एक यूनिट के पास नियंत्रण हिस्सेदारी नहीं है। जरुरत पड़ने पर शेयरधारक पूंजी में योगदान देंगे।
- IRDAI कंपनी के बोर्ड में दो सदस्यों को नामांकित करेगा।
- बोर्ड विभिन्न जोखिमों को कम करने के लिए एक जोखिम प्रबंधन समिति (Risk Management Committee) का गठन करेगा।
- कंपनी के चेयरमैन और सीईओ की नियुक्ति के लिए ऑथरिटी की पूर्व मंजूरी जरूरी है।
- सेवाओं के लिए सहमति आधारित संरचना बनेगी।
- बीमा सुगम की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं से शुल्क नहीं लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited