क्या है बीमा सुगम प्रोजेक्ट, ऑनलाइन एक ही जगह मिलेंगी सभी इंश्योरेंस पॉलिसियां, ऐसे मिलेगा फायदा

Bima Sugam project: बीमा सुगम का पहला चरण अप्रैल 2025 में घोषित की गई तारीख के बजाय अब साल के मध्य में शुरू होने की खबर है। यानी यह प्रोजेक्ट मई-जून 2025 के आसपास शुरू किया जा सकता है। इस योजना से बीमा खरीदने, बेचने और बीमा सर्विस को एक ही जगह मुहैया कराने का काम करेगा।

Bima Sugam project

Bima Sugam project: बीमा सुगम योजना एक डिजिटल प्लेटफॉर्म (अमेजन जैसा वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म) है, जो बीमा खरीदने, बेचने और बीमा सर्विस को एक ही जगह मुहैया कराने का काम करेगा। जून 2024 में, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अध्यक्ष देबाशीष पांडा ने कहा था कि परियोजना का पहला चरण अप्रैल 2025 में शुरू किया जाएगा। लेकिन अब इस योजना में और देरी होने वाली है।

End Of Feed