What is Blue Aadhaar card: बच्चों के लिए क्यों जरूरी है ब्लू आधार कार्ड, जानें- इसके फायदे और बनवाने का तरीका
What is Blue Aadhaar card: सरकारी कल्याण कार्यक्रमों में छोटे बच्चों को शामिल करने को आसान बनाने के लिए ब्लू आधार कार्ड बेहद जरूरी है। किसी भी नागरिक को उसके जीवनकाल में एक ही बार आधार जारी किया जाता है। UIDAI ने 2018 में ब्लू आधार कार्ड (बाल आधार) का कॉनसेप्ट पेश किया था।
What is Blue Aadhaar card
देश में सरकारी सब्सिडी और विभिन्न सरकारी स्कीम्स का लाभ उठाने के लिए आज के समय आधार जरूरी दस्तावेज है। यह हमारी पहचान का एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। आधार में हमारी पर्सनल डिटेल्स दर्ज होती हैं। भारतीय पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के ऊपर आधार जारी करने की जिम्मेदारी है। किसी भी नागरिक को उसके जीवनकाल में एक ही बार आधार जारी किया जाता है। UIDAI ने 2018 में ब्लू आधार कार्ड (बाल आधार) का कॉनसेप्ट पेश किया था। इसे विशेष रूप से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए तैयार किया गया है।
ब्लू आधार कार्ड बेहद जरूरी
सरकारी कल्याण कार्यक्रमों में छोटे बच्चों को शामिल करने को आसान बनाने के लिए ब्लू आधार कार्ड बेहद जरूरी है। इस आधार कार्ड की मुख्य विशेषता यह है कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बायोमेट्रिक डेटा देने की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय उनके यूआईडी (विशिष्ट पहचान) को जनसांख्यिकीय डेटा और उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़े चेहरे की छवि का उपयोग करके प्रोसेस किया जाता है।
ब्लू आधार कार्ड (बाल आधार) के लिए आवेदन कैसे करें?- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- अपने नामांकन फॉर्म में विवरण भरें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट विकल्प चुनें।
- निकटतम नामांकन केंद्र ढूंढें और वहां अपॉइंटमेंट लें।
- आधार केंद्र पर अपना (माता-पिता का) आधार, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, एक संदर्भ संख्या आदि दर्ज करें।
- सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, स्टेटस को ट्रैक करने के लिए एक रिसिप्ट संख्या प्राप्त करें।
अपडेट करवना जरूरी
UIDAI के मुताबिक, हर 10 साल में आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करना अनिवार्य है। आधार की नियामक संस्था ने मुफ्त आधार अपडेट के लिए 14 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया है। आप आसानी से अपने आधार की डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
Housing Scheme: घर खरीदने पर महिलाओं को मिलेगी 2 लाख रु तक की अतिरिक्त छूट, यहां जानें पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited