होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ट्रेन चलने के 10 मिनट पहले मिल जाएगी कंफर्म टिकट, वो भी Tatkal से कम कीमत पर, जानें ट्रिक

Train current tickets: IRCTC वेबसाइट के अनुसार, "करंट बुकिंग का मतलब चार्ट तैयार होने के बाद खाली सीटों की बुकिंग से है।" IRCTC वेबसाइट या ऐप की मदद से आप खुद से ही करेंट टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका।

Train current ticketsTrain current ticketsTrain current tickets

Train current tickets

Train current tickets: भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। त्यौहारों में यह आंकड़ा करोड़ों में भी चला जाता है। ऐसे में ट्रेन का कंफर्म टिकट मिलना आसान नहीं होता। कई लोग यात्रा से 2-2 महीना पहले से टिकट बुक करते हैं। लेकिन यदि आपको अचानक कहीं यात्रा करना हो तो क्या किया जाए। इसी समस्या को हल करने के लिए हम आपको रेलवे के एक खास फीचर करेंट टिकट के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप तत्काल से भी कम कीमत में और ट्रेन पकड़ते हुए भी टिकट बुक कर सकते हैं।

क्या है करेंट टिकट (current booking) की सुविधा?

IRCTC वेबसाइट के अनुसार, "करंट बुकिंग का मतलब चार्ट तैयार होने के बाद खाली सीटों की बुकिंग से है।" हम सभी जानते हैं कि भारतीय रेलवे आमतौर पर निर्धारित प्रस्थान तिथि से दो महीने (60 दिन) पहले ट्रेन टिकट बुकिंग खोलता है। यदि आप कन्फर्म टिकट पाने से चूक जाते हैं या अंतिम समय में यात्रा की योजना बनाते हैं, तो रेलवे तत्काल कोटा का ऑप्शन देता है। जो यात्रा से करीब 1 दिन पहले बुक किया जा सकता है। हालांकि, यहां भी सभी को कन्फर्म टिकट नहीं मिलता है। ऐसे मामलों में रेलवे करेंट टिकट की सुविधा भी देता है, जो चार्ट बनने के बाद उपलब्ध होते हैं।

End Of Feed