Credit Card और Debit Card के बीच के इस अंतर को समझते हैं आप, जान लीजिए जरूरी बातें
दोनों ही कार्ड को वित्तीय संस्थान जारी करते हैं। ये सही है कि दोनों ही कार्ड वित्तीय लेन-देन से संबंधित हैं, लेकिन दोनों में ही कुछ बुनियादी अंतर भी हैं। क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई राशि को भुगतान तय समय पर नहीं करने पर ब्याज देना पड़ता है। डेबिट कार्ड के मामले में ऐसी कोई बात नहीं है।
अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में कुछ चीजों के लेकर अंतर नहीं कर पाते हैं। ये सही है कि दोनों ही कार्ड वित्तीय लेन-देन से संबंधित हैं, लेकिन दोनों में ही कुछ बुनियादी अंतर भी हैं। दोनों ही कार्ड को वित्तीय संस्थान जारी करते हैं। क्रेडिट कार्ड बाद में पेमेंट करने की सुविधा देता है। इसे क्रेडिट लाइन कहा जाता है। इसका उपयोग कर आप खरीदारी कर सकते हैं। आसान भाषा में कहें, तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिए उधार लेते हैं। फिर इस पैसे को तय समय पर चुकाना होता है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपको जुर्माना भरना होगा।
डेबिट कार्ड
डेबिट कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है और नकदी की तरह ही काम करता है। इसका अर्थ है कि आप अपने खाते में जमा पैसे से अधिक खर्च नहीं कर सकते हैं। जब भी आप डेबिट कार्ड से कुछ भी खरीदते हैं तो रकम आपके खाते से अपने आप कट जाती है। क्रेडिट कार्ड में मंथली क्रेडिट लिमिट होती है और यदि आप उस सीमा को पार कर जाते हैं, तब भी आप खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि, आप डेबिट कार्ड से केवल उतनी ही राशि खर्च करते हैं जितनी आपके खाते में है।
कैश निकालने पर अंतर
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से एटीएम के जरिए कैश निकालते हैं, तो आपको निकासी शुल्क और ब्याज देना होगा। दूसरी ओर यदि आप डेबिट कार्ड का उपयोग करके एटीएम से नकदी निकालते हैं, तो आपको आमतौर पर निकासी शुल्क नहीं देना पड़ता है। हालांकि, क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों में रोजाना नकद निकासी की लिमिट होती है। क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई राशि को भुगतान तय समय पर नहीं करने पर ब्याज देना पड़ता है। डेबिट कार्ड के मामले में ऐसी कोई बात नहीं है।
क्रेडिट कार्ड आपको कई प्रकार की बेनिफिट्स और सुविधाएं प्रदान करता है। लेकिन डेबिट कार्ड पर मिलने वाले बेनिफिट्स सीमित होते हैं और क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम होते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited