Real Vs Fake Eggs: धड़ल्ले से हो रही प्लास्टिक के अंडे की बिक्री, ऐसे करें असली और नकली में पहचान

How To Identify Artificial Eggs: अगर आप भी ठंड के सीजन में अंडे खाते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। बाजार में इन दिनों प्लास्टिक के अंडे की बिक्री हो रही है।

How To Identify Artificial Eggs: सर्दियों के सीजन में बॉडी को गर्म रखने के लिए अंडे खाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में अंडों की खपत काफी बढ़ जाती है और बाजार में नकली अंडे की बिक्री शुरू हो जाती है। जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप भी ठंड के सीजन में अंडे खाते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल, इन दिनों बाजारों में प्लास्टिक के अंडे की सपलाई तेजी से हो रही है, जो हेल्थ के लिए हानिकारक होता है। आपकी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम इस लेख में आपको असली और नकली अंडे में पहचान करने के तरीकों के बारे में बताएंगे।
नकली और असली अंडे की पहचान कैसे करें?
  • अगर अंडे की सफेदी और जर्दी अच्छी तरह से मिल जाए तो इसका मतलब है कि अंडा नकली है।
  • असली अंडों की अपेक्षा नकली अंडे का सफेद भाग ज्यादा सख्त होता है।
  • नकली अंडे को अगर आग के पास रखेंगे तो उसमें आग पकड़ सकती है।
  • आर्टिफिशियल अंडे पानी में डूबता नहीं बल्कि तैरते हैं।
  • असली अंडे चिकने तो वहीं नकली अंडे खुरदुरे होते हैं।
  • नकली अंडे उबलने के बाद बाहर से काफी हार्ड हो जाते हैं।
नकली अंडे खाने के नुकसान
End Of Feed