क्या होता है डिजिटल गोल्ड और कौन कर सकता है इसमें निवेश, जानें सभी जरूरी बातें

Digital Gold: डिजिटल गोल्ड में निवेश करना काफी सुरक्षित और इसे आप आसानी से बेच भी सकते हैं। आसान भाषा में समझें, तो डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन सोना खरीदने (online Gold Buying) का एक तरीका है। आप सिर्फ एक रुपये का सोना खरीदकर भी डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

Digital Gold, What is Digital Gold,
Digital Gold: गोल्ड (Gold) में लोग निवेश करना पसंद करते हैं और भारत में सोना खरीदने की परंपरा है। लेकिन पिछले कुछ समय में फिजिकल गोल्ड से लोग डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) में निवेश करने की तरफ शिफ्ट हुए हैं। डिजिटल गोल्ड में निवेश करना काफी सुरक्षित और इसे आप आसानी से बेच भी सकते हैं। आसान भाषा में समझें, तो डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन सोना खरीदने (online Gold Buying) का एक तरीका है। आप सिर्फ एक रुपये का सोना खरीदकर डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

गोल्‍ड सेविंग फंड्स

आप ETFs, गोल्‍ड सेविंग फंड्स जैसे इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म से भी सोने की ऑनलाइन खरीदारी करक सकते हैं। डिजिटल गोल्ड की खरीद बिक्री भी मार्केट के रेट पर ही होती है। भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति डिजिटल गोल्ड खरीद सकता है। एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए सेविंग या करंट अकाउंट होना जरूरी है। भारत में नाबालिग अकाउंट होल्डर और बिना NRO खाते वाले NRI ग्राहक डिजिटल गोल्ड नहीं खरीद सकते हैं।

फिजिकल गोल्ड में बदलने का ऑप्शन

डिजिटल गोल्ड को ग्राहक कभी भी बेच सकता है। इसे फिजिकल गोल्ड में बदलने का भी ऑप्शन होता है। डिजिटल गोल्ड को सोने के सिक्के, बारों या ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार, किसी भी रूप में बदल सकते हैं। डिजिटल गोल्‍ड इंश्‍योर्ड और सेक्‍योर्ड वॉल्‍ट्स सेलर की तरफ से मिलता है। इसका चार्ज ग्राहक को नहीं देना पड़ता है। डिजिटल गोल्‍ड के आधार पर आसानी से लोन लिया जा सकता है।
End Of Feed