Dormant Account: क्या होता है डॉरमेंट अकाउंट, कहां जाते हैं इसमें मौजूद पैसे, कैसे कर सकते हैं रिएक्टिवेट?
लंबे समय से इनएक्टिव पड़े अकाउंट के लिए डॉरमेंट शब्द का प्रयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अकाउंट के कितने समय तक इनएक्टिव रहने पर उसे डॉरमेंट घोषित किया जाता है? साथ ही यह सवाल भी उठता है कि अगर अकाउंट एक्टिव न हो तो उसके पैसे कहां जाते हैं? आज हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
क्या होता है डॉरमेंट अकाउंट, कहां जाते हैं इसमें मौजूद पैसे, कैसे कर सकते हैं रिएक्टिवेट?
Dormant Account: डॉरमेंट अंग्रेजी का शब्द है और इसका शाब्दिक अर्थ, इनएक्टिव या बंद पड़ा हुआ होता है। बैंकिंग क्षेत्र में ‘डॉरमेंट अकाउंट’ (What Is Dormant Account) का इस्तेमाल ऐसे अकाउंट के लिए किया जाता है जो 12 से 24 महीनों के समय से बंद पड़ा हुआ हो। यहां अकाउंट बंद होने या इनएक्टिव होने का मतलब है कि उस अकाउंट में किसी भी प्रकार की ट्रांजेक्शन (पैसे जमा या पैसे निकालना) न की गई हो। सिर्फ बैंक अकाउंट ही नहीं, डिविडेंड अकाउंट, ब्रोकरेज अकाउंट, पेंशन फंड अकाउंट और अन्य वित्तीय अकाउंट्स भी डॉरमेंट घोषित किये जा सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि डॉरमेंट अकाउंट में मौजूद पैसों का क्या होता है और आप अपने डॉरमेंट अकाउंट को रिएक्टिवेट कैसे कर सकते हैं।
डॉरमेंट अकाउंट के पैसों का क्या होता है?
अगर बैंक का सेविंग्स या करंट अकाउंट डॉरमेंट (Define Dormant Account) हो तो इस पर करीबी रूप से नजर रखी जाती है। 5 से 7 साल के समय में अगर अकाउंट को रिएक्टिवेट न किया जाए तो इसमें मौजूद पैसे राज्य सरकार की ट्रेजरी में जमा करवा दिए जाते हैं। इसके बाद भी अगर बैंक अकाउंट रिएक्टिवेट किया जाए या नॉमिनी मिल जाए तो सरकार इन पैसों को सही दावेदार के हाथों में सौंप देती है। अब आते हैं डिविडेंड, इन्वेस्टर या ब्रोकरेज डॉरमेंट अकाउंट पर। ऐसे अकाउंट्स को भी 5-7 साल तक मॉनिटर किया जाता है और एक्टिवेट न होने पर अकाउंट में मौजूद पैसों को ब्याज समेत इन्वेस्टर्स एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड (IEPF) में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की 6 नई फ्लाइट्स, इन रूट्स पर भरेंगी उड़ान
कैसे कर सकते हैं रिएक्टिवेट? (How To Reactivate Dormant Account)
बैंक का सेविंग्स अकाउंट हो या इन्वेस्टर और ब्रोकरेज अकाउंट, इसे डॉरमेंट का स्टेटस दिए जाने के बाद इसकी सूचना अकाउंट होल्डर की दी जाती है। बैंक अकाउंट को फिर से एक्टिव करवाने के लिए पासबुक की फोटोकॉपी और एक लैटर बैंक मेनेजर को भेजें और उसमें अपने अकाउंट नंबर का जिक्र करें। इसके बाद आपका KYC करवाया जाएगा और अकाउंट को रिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसी तरह इन्वेस्टर और ब्रोकरेज अकाउंट को फिर से एक्टिव करने के लिए आपको वित्तीय संस्था या बैंक के साथ KYC वेरीफाई करवाना होगा, जिसके बाद आपका डॉरमेंट अकाउंट फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
Housing Scheme: घर खरीदने पर महिलाओं को मिलेगी 2 लाख रु तक की अतिरिक्त छूट, यहां जानें पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited