सोने के बढ़ते दामों से करें मोटी कमाई, जानें क्या है Gold ETF और कैसे कर सकते हैं इन्वेस्ट
भारत में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 82,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच चुकी है। साल भर पहले इसकी कीमत 64,555 रुपये हुआ करती थी और सालाना आधार पर गोल्ड की कीमत में लगभग 28% का उछाल दर्ज किया गया है। गोल्ड-ETF में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है। गोल्ड-ETF का लेन-देन पूरी तरह से स्टॉक एक्सचेंज पर होता है और इस वजह से इसे कभी भी बेचा जा सकता है।

सोने के बढ़ते दामों से करें मोटी कमाई
Gold ETF: खबर लिखे जाने तक भारत में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 82,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच चुकी है। साल भर पहले इसकी कीमत 64,555 रुपये हुआ करती थी और सालाना आधार पर गोल्ड की कीमत में लगभग 28% का उछाल दर्ज किया गया है। आप चाहें तो गोल्ड ETF के माध्यम से गोल्ड में इन्वेस्ट कर सोने की लगातार बढ़ती कीमत से मोटी कमाई कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि गोल्ड ETF क्या है और एक आम आदमी इसमें किस तरह इन्वेस्ट कर सकता है। इसके साथ ही पिछले एक साल के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गोल्ड ETF के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है गोल्ड ETF?
गोल्ड ETF का विस्तृत रूप गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स है। गोल्ड-ETF में आप घरेलू मार्केट के रेट के हिसाब से गोल्ड खरीदते हैं। मार्केट में जब गोल्ड का रेट बढ़ता है तो आप गोल्ड-ETF को बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं। गोल्ड ETF बहुत हद तक शेयर मार्केट की तरह होते हैं और घरेलू मार्केट में सोने की कीमत बढ़ने पर इन्वेस्टर्स को मुनाफा प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें:
गोल्ड ETF में कैसे करें इन्वेस्ट
गोल्ड-ETF में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है। ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको SEBI के साथ रजिस्टर्ड किसी स्टॉकब्रोकर या फिर बैंक की सहायता लेनी होगी। ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक की जानकारी, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र और एड्रेस प्रमाण पत्र जैसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। एक बार ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाए उसके बाद आप अपनी इच्छा के अनुसार गोल्ड ETF का चुनाव कर सकते हैं और इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।
गोल्ड ETF का क्या है फायदा?
फिजिकल फॉर्म के मुकाबले अगर आप गोल्ड-ETF में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको ये फायदे मिलते हैं:
लिक्विडिटी: फिजिकल सोने को बेचने के लिए आपको ज्वेलर की दुकान पर जाना पड़ता है। जबकि गोल्ड-ETF का लेन-देन पूरी तरह से स्टॉक एक्सचेंज पर होता है और इस वजह से इसे कभी भी बेचा जा सकता है।
ट्रांसपेरेंसी: फिजिकल सोने को बेचते हुए आपको ज्वेलर के साथ मार्केट रेट और अन्य फैक्टर्स के आधार पर मोल-भाव करना होता है। जबकि गोल्ड-ETF के साथ ऐसा नहीं होता और आप गोल्ड की कीमत के साथ-साथ गोल्ड होल्डिंग्स की परफॉरमेंस भी देख सकते हैं।
कम लागत: जब आप गोल्ड ज्वेलरी लेते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज, स्टोरेज चार्ज का भुगतान करना पड़ता है जबकि गोल्ड-ETF में ऐसा नहीं होता है।
ज्यादा आसान: गोल्ड ETF में आप प्रतिग्राम सोने के हिसाब से इन्वेस्ट करते हैं, जबकि फिजिकल गोल्ड आपको 10 ग्राम के हिसाब से सोना खरीदना पड़ता है। इसीलिए गोल्ड-ETF खरीदना और स्टोर करना आसान होता है।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले गोल्ड ETFs
यहां हम आपको 5 ऐसे गोल्ड ETFs के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं।
आदित्य बिरला सन लाइफ गोल्ड फंड: इस फंड की मौजूदा वैल्यू 1.36 लाख रुपये है। SIP के माध्यम से आप इस फंड में मात्र 105 रुपये की इन्वेस्टमेंट से शुरुआत कर सकते हैं। पिछले एक साल के दौरान इसने अपने इन्वेस्टर्स को 25.70% सालाना की दर से रिटर्न दिए हैं।
कोटक गोल्ड फंड: कोटक गोल्ड फंड में SIP के माध्यम से आप 500 रुपये से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड की मौजूद वैल्यू भी 1.36 लाख रुपये है और पिछले एक साल के दौरान इसने 25.33% सालाना की दर से इन्वेस्टर्स को रिटर्न प्रदान किये हैं।
क्वांटम गोल्ड सेविंग्स फंड: SIP के माध्यम से आप मात्र 500 रुपये से इस फंड में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड की मौजूदा वैल्यू 1.36 लाख रुपये है और पिछले एक साल के दौरान इसने इन्वेस्टर्स को 24.98% की सालाना दर से रिटर्न दिए हैं।
SBI गोल्ड फंड: SBI गोल्ड फंड की मौजूदा वैल्यू 1.36 लाख रुपये है और इसमें आप मात्र 500 रुपये से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं। 24.85% सालाना की दर से इस फंड ने पिछले एक साल के दौरान अपने इन्वेस्टर्स को रिटर्न प्रदान किये हैं।
निप्पोन इंडिया गोल्ड सेविंग्स फंड: इस फंड की मौजूदा वैल्यू भी 1.36 लाख रुपये है और इसमें इन्वेस्टमेंट की शुरुआत भी आप सिर्फ 500 रुपये से कर सकते हैं। पिछले एक साल के दौरान इस फंड ने अपने इन्वेस्टर्स को 24.84% की सालाना दर से रिटर्न प्रदान किये हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख गोल्ड ETF की परिभाषा, उपयोगिता और फायदों के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इस लेख के आधार पर इन्वेस्टमेंट संबंधित कोई भी फैसला न लें। इन्वेस्टमेंट संबंधित कोई भी फैसला लेने से पहले वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

PM Kisan Yojana: क्यों अटक सकती है किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त? जानिए कारण

EPFO Recruitment Drive: ईपीएफओ ने किया 15वें रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

रोज 8 घंटे चलाने पर कितनी बिजली खाएगा 1 टन का AC, जान लें हिसाब-किताब

EPS Pensions: 1000 से बढ़कर 7500 हो सकती है न्यूनतम पेंशन, ईपीएस पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद

FD Interest Rates: छोटे फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज क्यों देते हैं? जानिए कौन बैंक दे रहा है कितना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited