क्या है SBI की हर घर लखपति योजना, कितना मिलेगा ब्याज, कौन कर सकता है निवेश, जानें सबकुछ

कुछ दिनों पहले ही SBI ने हर घर लखपति योजना की शुरुआत की है। यह एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना है। हर महीने इस योजना में छोटी-छोटी रकम जमा करके आप लाख रुपये इकट्ठा कर सकते हैं। आज हम आपको इस योजना के पात्रता संबंधित नियमों, इसमें मिलने वाले ब्याज और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है SBI की हर घर लखपति योजना, कितना मिलेगा ब्याज, कौन कर सकता है निवेश

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: कुछ दिनों पहले ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ‘हर घर लखपति’ योजना की शुरुआत की है। यह एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना है जिसमें छोटी-छोटी रकम जमा करके आप एक लाख रुपये या इससे ज्यादा भी इकट्ठा कर सकते हैं। SBI की हर घर लखपति योजना में सामान्य नागरिकों को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% तक का अधिकतम ब्याज ऑफर किया जाएगा। इस योजना में आप 3 साल से 10 साल तक के समय के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। आज हम आपको इस योजना के पात्रता संबंधित नियमों और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

हर घर लखपति में इतना मिलेगा ब्याज

SBI की हर घर लखपति योजना में 3 और 4 साल के लिए इन्वेस्ट करने पर सामान्य नागरिकों को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% सालाना ब्याज मिलेगा। साथ ही अगर आप इस योजना में 5 साल से 10 साल के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो सामान्य नागरिकों को 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7% सालाना जितना ब्याज मिलेगा। आप अपनी इच्छा के अनुसार एक निश्चित समय के लिए SBI की इस RD योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

End Of Feed