क्या है SBI की हर घर लखपति योजना, कितना मिलेगा ब्याज, कौन कर सकता है निवेश, जानें सबकुछ
कुछ दिनों पहले ही SBI ने हर घर लखपति योजना की शुरुआत की है। यह एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना है। हर महीने इस योजना में छोटी-छोटी रकम जमा करके आप लाख रुपये इकट्ठा कर सकते हैं। आज हम आपको इस योजना के पात्रता संबंधित नियमों, इसमें मिलने वाले ब्याज और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है SBI की हर घर लखपति योजना, कितना मिलेगा ब्याज, कौन कर सकता है निवेश
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: कुछ दिनों पहले ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ‘हर घर लखपति’ योजना की शुरुआत की है। यह एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना है जिसमें छोटी-छोटी रकम जमा करके आप एक लाख रुपये या इससे ज्यादा भी इकट्ठा कर सकते हैं। SBI की हर घर लखपति योजना में सामान्य नागरिकों को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% तक का अधिकतम ब्याज ऑफर किया जाएगा। इस योजना में आप 3 साल से 10 साल तक के समय के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। आज हम आपको इस योजना के पात्रता संबंधित नियमों और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
हर घर लखपति में इतना मिलेगा ब्याज
SBI की हर घर लखपति योजना में 3 और 4 साल के लिए इन्वेस्ट करने पर सामान्य नागरिकों को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% सालाना ब्याज मिलेगा। साथ ही अगर आप इस योजना में 5 साल से 10 साल के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो सामान्य नागरिकों को 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7% सालाना जितना ब्याज मिलेगा। आप अपनी इच्छा के अनुसार एक निश्चित समय के लिए SBI की इस RD योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: AutoExpo 2025: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल
हर घर लखपति योजना की पात्रता
SBI की हर घर लखपति योजना में कोई भी भारतीय नागरिक इन्वेस्ट कर सकता है। इस योजना में अकेले के साथ-साथ जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। माता पिता या अभिभावक चाहें तो बच्चे के नाम पर भी इस योजना में अकाउंट खुलवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखना होगा कि बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक होनी चाहिए और बच्चा अपना हस्ताक्षर यानी साइन करने में सक्षम होना चाहिए।
इस बात का रखें ध्यान
इससे पहले कि आप SBI की इस RD योजना में इन्वेस्ट करें, आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इन्हीं जरूरी बातों में से एक टैक्स की कटौती भी है। अगर आप एक सामान्य नागरिक हैं और RD से कमाया गया ब्याज सालाना आधार पर 40,000 से ज्यादा है तो आपको 10% की दर से TDS का भुगतान भी करना होगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह लिमिट 50,000 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited