IRCTC के फर्जी ऐप से मची है खलबली, ऐसे रहें अलर्ट नहीं तो हो जाएगा नुकसान
IRCTC Fraud Alert: भारतीय रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग टिकट बुक करने के लिए IRCTC का इस्तेमाल करते हैं और सफर करते हैं। जिस पर अब फ्रॉड करने वालों का गिरोह की नजर पड़ गई है। और पढ़ें
IRCTC
IRCTC Fraud Alert: भारतीय रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग टिकट बुक करने के लिए IRCTC का इस्तेमाल करते हैं और सफर करते हैं। जिस पर अब फ्रॉड करने वालों का गिरोह की नजर पड़ गई है। रेलवे से सफर करने वाले करोड़ों लोगों को चपत लगाने के लिए शातिर स्कैमरों ने IRCTC का नाम यूज कर फर्जी ऐप बनाया है।
फिशिंग लिंक कर रहे हैं ठगी
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने इस फर्जी ऐप के बारे में लोगों को सतर्क किया है। IRCTC ने एक ट्वीट में लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि ठगी करने वालों का गिरोह बड़े पैमाने पर लोगों को फिशिंग लिंक भेज रहा है और उन्हें फर्जी ऐप डाउनलोड करने के लिए कह रहा है।
IRCTC ने जारी किया अलर्ट
फिशिंग लिंक के जरिए एक फर्जी IRCTC रेल कनेक्ट (IRCTC Rail Connect) ऐप डाउनलोड करने से लोग स्कैम का शिकार हो सकते हैं। IRCTC का कहना है कि स्कैमर आम लोगों को ठगने के लिए फेक ऐप के ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में IRCTC ने लोगों को ठगी से बचने के लिए सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।
सही ऐप कैसे करें डाउनलोड, न खाएं धोखा
IRCTC ने यूजर्स से कहा कि वे उसका ऑरिजिनल रेल कनेक्ट ऐप ही डाउनलोड करें, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल यूजर्स के लिए आईओएस ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। IRCTC की वेबसाइट पर भी ऑरिजिनल रेल कनेक्ट ऐप को डाउनलोड करने का लिंक दिया हुआ है।
जरूर बरतें ये सावधानियां
IRCTC या रेलवे से जुड़ा कोई भी ऐप डाउनलोड करते समय सतर्कता बरतें। आप कोई भी ऐप सिर्फ आधिकारिक सोर्स से ही डाउनलोड करें। ऑफिशियल ऐप स्टोर के बाहर से कोई भी ऐप मोबाइल में डाउनलोड करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited