महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन

भारत सरकार द्वारा महिलाओं को इन्वेस्टमेंट के प्रति जागरूक बनाने के लिए 2023 में एक विशेष योजना चलाई गई थी। इस योजना का नाम ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ (Mahila Samman Savings Certificate) योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को 7.5% जितना सालाना ब्याज ऑफर किया जाता है। आज हम आपको इस योजना की पात्रता, इसकी डेडलाइन और इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mahila Samman Savings Certificate

महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना

Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना बेहद जरूरी है। इसीलिए महिलाओं के कल्याण को ध्यान में रखकर भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं। साल 2023 में महिलाओं को इन्वेस्टमेंट के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को 7.5% सालाना रिटर्न मिलता है। अगर स्मॉल सेविंग बैंकों को छोड़ दें तो इस योजना के तहत मिलने वाला ब्याज FD योजनाओं से काफी अधिक है। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रही हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र की पात्रता

महिला सम्मान बचत पत्र में कोई भी महिला या बालिका इन्वेस्ट कर सकती है। इस योजना में पात्रता से संबंधित महिलाओं के लिए सिर्फ एक ही नियम है, कि महिला या बालिका भारतीय नागरिक होनी चाहिए। अभिभावक या माता पिता चाहें तो अपनी बेटी के नाम पर भी इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना में कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रूपए तक इन्वेस्ट किये जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: AutoExpo 2025: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल

महिला सम्मान बचत पत्र का रजिस्ट्रेशन

महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक सरकारी योजना है जिसकी वजह से इस योजना में इन्वेस्ट की गई रकम पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर आप भी महिला बचत सम्मान पत्र योजना में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा। विभिन्न बैंको की शाखा जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।

महिला सम्मान बचत योजना की डेडलाइन

महिला सम्मान बचत योजना की शुरुआत अप्रैल 2023 में की गई थी और सिर्फ 2 सालों के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई थी। आपको बता दें कि इस योजना की डेडलाइन मार्च 2025 तक ही है। इसका मतलब ये है कि इस योजना में मार्च 2025 तक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इसीलिए अगर आप भी इस योजना में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रही हैं तो मार्च 2025 से पहले ही आवेदन कर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited