PAN 2.0 में छपेगा QR कोड तो क्या खराब हो जाएगा पुराना कार्ड, क्या नया बनवाने में लगेंगे पैसे, जानें हर सवाल का जवाब

what is pan 2.0 project: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान कहा, भारत सरकार पैन 2.0 प्लान (PAN 2.0 Project) शुरू करने जा रही है। यह भारत के पैन सिस्ट का एक एडवांस वर्जन होगा, जिससे बिजनेस और सिटीजन सेंट्रिक ऑपरेशन्स को मैनेज करने में आसानी होगी।

PAN 2.0 Project QR Code PAN Card

PAN 2.0 Project QR Code PAN Card: भारत सरकार पैन कार्ड के लिए नया पैन 2.0 प्लान लाई है, जिसके तहत क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड को निःशुल्क अपग्रेड किया जाएगा। यह प्लान 1,435 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा है और इस प्लान को केंद्रीय मंत्रिमंडल से भी मंजूरी मिल गई है। यहां हम आपको इस प्लान के बारे में सभी जरूरी जानकारी बता रहे हैं और इसके फायदे भी बताएंगे।

क्या है PAN 2.0?केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान कहा, भारत सरकार पैन 2.0 प्लान (PAN 2.0 Project) शुरू करने जा रही है। यह भारत के पैन सिस्ट का एक एडवांस वर्जन होगा, जिससे बिजनेस और सिटीजन सेंट्रिक ऑपरेशन्स को मैनेज करने में आसानी होगी। यानी इस प्लान के शुरू होने पर आपका मौजूदा पैन कार्ड बंद नहीं होगा बल्कि इसे अपग्रेड किया जाएगा।

बैंकबाजार.कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा, " "परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN), जो इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया गया दस-अंकों का अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिफायर है, उसका एक बड़ा अपग्रेड होने जा रहा है। पुरानी प्रणालियों को आधुनिक बनाने और नागरिकों और व्यवसायों को प्रभावी टैक्स सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार ने PAN 2.0 को मंजूरी दी है। यह नई पहल PAN सेवाओं के काम करने के तरीके में क्रांति लाने का उद्देश्य रखती है।

एडवांस तकनीक और टैक्सपेयर-अनुकूल प्रक्रियाओं के साथ इसे जोड़कर, PAN 2.0 तेज सेवा वितरण, डेटा की बेहतर सटीकता और सहज डिजिटल अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। PAN 2.0 के साथ, टैक्सपेयर कम प्रतीक्षा समय, विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एकसमान जानकारी और अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए उन्नत सुरक्षा उपायों की उम्मीद कर सकते हैं। यह पूरी तरह से एक बदलाव है, जिसे देश में कर प्रबंधन को सरल और अधिक प्रभावी बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।"

End Of Feed