PM Suryodaya Yojana: कैसे मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली और होगी 18000 रुपये की कमाई, जानिए क्या है स्कीम

PM Suryodaya Yojana: सोलर रूफ टॉप योजना के जरिए लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिससे बिजली पैदा की जा सकेगी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' प्रारंभ करेगी।

PM Suryodaya Yojana: अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी। इससे उन्हें सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले छतों पर सौर ऊर्जा इकाई लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू किए जाने की घोषणा की थी।

PM Suryodaya Yojana: मुफ्त बिजली

सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि छतों पर सौर इकाई लगाने से एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पाने में सक्षम होंगे।

उन्होंने कहा कि यह योजना अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन पर लिए गए प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि मुफ्त सौर बिजली के इस्तेमाल और बची हुई बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से परिवारों को सालाना 15,000-18,000 रुपये तक की बचत होगी।

End Of Feed