PM Suryodaya Yojana: कैसे मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली और होगी 18000 रुपये की कमाई, जानिए क्या है स्कीम
PM Suryodaya Yojana: सोलर रूफ टॉप योजना के जरिए लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिससे बिजली पैदा की जा सकेगी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' प्रारंभ करेगी।
PM Suryodaya Yojana: अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी। इससे उन्हें सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले छतों पर सौर ऊर्जा इकाई लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू किए जाने की घोषणा की थी।
PM Suryodaya Yojana: मुफ्त बिजली
सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि छतों पर सौर इकाई लगाने से एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पाने में सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा कि यह योजना अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन पर लिए गए प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि मुफ्त सौर बिजली के इस्तेमाल और बची हुई बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से परिवारों को सालाना 15,000-18,000 रुपये तक की बचत होगी।
यह योजना इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में भी सहायता करेगी। इसके अलावा सौर इकाइयों की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए बड़ी संख्या में विक्रेताओं के लिए उद्यमशीलता के अवसर और तकनीकी कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
PM Suryodaya Yojana: पीएम मोदी ने किया था ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए एक नई स्कीम का ऐलान किया है। बीते दिन पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' शुरू करने के सरकार के फैसले की घोषणा की। इस स्कीम के जरिए सरकार की पहल है कि कि सौर ऊर्जा के जरिए लोग बिजली पैदा करने की तरफ बढ़ें। उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता करने के बाद दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी ने सूर्योदय योजना की घोषणा की और एक्स (ट्विटर) पर इस बारे में जानकारी भी दी।
PM Suryodaya Yojana: एक करोड़ लोगों के घरों की छतों पर लगेगा सोलर पैनल
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।
PM Suryodaya Yojana: किसे मिलेगा इस स्कीम का लाभ
पीएम मोदी के एक्स पर किए गए पोस्ट से साफ होता है कि इस स्कीम का लाभ देश का गरीब तबका और मध्य वर्ग के लोग उठा सकते हैं। सोलर रूफ टॉप योजना के जरिए लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिससे बिजली पैदा की जा सकेगी। इससे लोगों की इलेक्ट्रिसिटी पर निर्भरता कम होगी, जिससे उनका बिजली बिल भी कम आएगा। इस स्कीम के जरिए पीएम ने एक करोड़ लोगों को जोड़ने की बात कही है।
PM Suryodaya Yojana: क्या होता है रूफटॉप सोलर
रूफटॉप सोलर पैनल घर की छत पर लगाए जाते हैं, जिसमें सोलर की प्लेट लगी होती है। प्लेट के जरिए सूर्य की किरणों के जरिए बिजली का उत्पादन होता है। पैनल में लगे फोटोवोल्टिक सेल्स सोलर एनर्जी को बिजली में तब्दील करते हैं।
PM Suryodaya Yojana: नेशनल रूफटॉप स्कीम
मौजूदा समय में सरकार नेशनल रूफटॉप स्कीम चला रही है। इसके जरिए सरकार घर की छत पर सोलर पैनल लगावने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। 3 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाने पर सरकार की ओर से 40 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited