PNB Doorstep Banking: क्या है PNB की डोरस्टेप सर्विस, कैसे घर बैठे ही बैंक में जमा हो जाता है कैश

PNB Doorstep Banking: आज भी आप अपने घर पर बैठे ही बैंकिंग सुविधा लाभ उठा सकते हैं और इस काम में आपकी मदद करेगी डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस। पीएनबी अपने ग्राहकों (पर्सनल/कॉर्पोरेट) को उनके परिसर/ऑफिस से कैश लेने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। जानिए इस सर्विस का कैसे लाभ उठा सकते हैं।

PNB

PNB

PNB Doorstep Banking: कोरोना वायरस महामारी के दौरान, जब लोग अपने-अपने घरों में बंद थे, तब देश के कई बैंको ने डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस की शुरुआत की थी। इस सर्विस को अभी भी कई बैंकों ने जारी रखा है। आज भी आप अपने घर पर बैठे ही बैंकिंग सुविधा लाभ उठा सकते हैं और इस काम में आपकी मदद करेगी डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक इस सुविधा का आसानी से लाभ उठा सकते हैं। पीएनबी कहता है कि जब बैंक आपके घर आने के लिए तैयार है तो बैंक क्यों जाएं?

पीएनबी डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस की खास बातें

पीएनबी अपने ग्राहकों (पर्सनल/कॉर्पोरेट) को उनके परिसर/ऑफिस से कैश लेने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। इसके लिए केवाईसी की जरूरत पड़ती है। इस बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को केवल एनरोलमेंट फॉर्म भरना होगा और अपनी ब्रॉन्च के साथ एक एग्रीमेंट करना होगा। अगर आपको बैंक के खाते में कैश जमा करना है, तो बैंकिंग समय में आपके घर से या दफ्तर से पिक कर लिया जाएगा। कैश पिक अप के साथ-साथ निःशुल्क चेक पिक-अप की भी अनुमति है।

ग्राहक को कई सारे ऑप्शन मिलते हैं

  • ऑन-कॉल पिक-अप- बैंक का प्रतिनिधि ग्राहक के अनुरोध पर उसके घर या ऑफिस पहुंचता है।
  • बीट पिक-अप- बैंक का प्रतिनिधि नकदी लेने के लिए प्रतिदिन ग्राहक के घर या ऑफिस का दौरा करता है।
  • नि:शुल्क विकल्प- जो ग्राहक अपने एसएफ/सीए खाते में डिजायर फ्लोट बैलेंस रखने के लिए सहमत होते हैं, उन्हें कैश लेने के सभी शुल्क माफ कर दिए जाते हैं।

इन बैकों के ग्राहक भी उठा सकते हैं इस सर्विस का लाभ

पीएसबी अलायंस डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का लाभ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई), बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी), बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई), केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी), यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक के ग्राहक उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited