नॉर्मल पेट्रोल और प्रीमियम पेट्रोल में क्या अंतर होता है, आखिर ये इतना महंगा क्यों है

What is the difference between normal petrol and premium petrol: साधारण पेट्रोल और प्रीमियम पेट्रोल में ऐसा क्या अंतर होता है, जिससे इनकी कीमतों में इतना बड़ा फर्क आ जाता है। दिल्ली में साधारण पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है तो XP100 पेट्रोल का दाम 160 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल की क्वालिटी, उसके ऑक्टेन रेटिंग पर निर्भर करती है

मुख्य बातें
  • साधारण पेट्रोल और प्रीमियम पेट्रोल में क्या अंतर होता है
  • प्रीमियम पेट्रोल इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं
  • प्रीमियम पेट्रोल में ऐसा क्या है जो ये इतना महंगा है

What is the difference between normal petrol and premium petrol: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी तरक्की कर रही है, वैसे-वैसे दुनिया को फ्यूल के रूप में नए-नए ऑप्शन मिल रहे हैं। आमतौर पर दुनियाभर में चलने वाली ज्यादातर गाड़ियां पेट्रोल और डीजल से चलती हैं। हालांकि, अब पेट्रोल, डीजल के अलावा सीएनजी, एलपीजी और बिजली से भी चल रही हैं। लेकिन भारत में आज भी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है।

भारत में उपलब्ध हैं 3 तरह के पेट्रोल

इस बात में कोई दो राय नहीं होगी कि आपकी गाड़ी भी पेट्रोल से चलती होगी लेकिन शायद आपको ये नहीं मालूम होगा कि भारत में कितने तरह के पेट्रोल हैं। दरअसल, भारत में 3 तरह के पेट्रोल उपलब्ध हैं- साधारण पेट्रोल, प्रीमियम पेट्रोल और 100 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल।

ऑक्टेन रेटिंग पर निर्भर करती है पेट्रोल की क्वालिटी

पेट्रोल की क्वालिटी, उसके ऑक्टेन रेटिंग पर निर्भर करती है। जिस पेट्रोल की ऑक्टेन रेटिंग जितनी ज्यादा होगी, उसकी क्वालिटी भी उतनी ही जबरदस्त होगी। जहां एक तरफ साधारण पेट्रोल का ऑक्टेन लेवल 87 होता है तो वहीं प्रीमियम पेट्रोल का ऑक्टेन लेवल 93 से 94 होता है। इसके अलावा इंडियन ऑयल के XP100 पेट्रोल का ऑक्टेन लेवल 100 होता है।

End Of Feed