UPI और UPI Lite में क्या है अंतर, जानिए पैसों की सेफ्टी के लिहाज से कौन बेस्ट
What is the difference between UPI and UPI Lite: भारत में डिजिटल पेमेंट और मनी ट्रांसफर के लिए बड़े लेवल पर यूपीआई का इस्तेमाल हो रहा है। यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है जबकि UPI Lite का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है।
UPI Lite का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती
- UPI Lite का इस्तेमाल करने के लिए नहीं होती इंटरनेट की जरूरत
- NPCI ने साल 2016 में लॉन्च किया था UPI Lite
- भारत में लगातार तेजी से बढ़ रहा है UPI का इस्तेमाल
What is the difference between UPI and UPI Lite: भारत में यूपीआई पेमेंट की शुरुआत होने के बाद से ही इसके इस्तेमाल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यूपीआई की मदद से पेमेंट करना काफी आसान हो गया है। खास बात ये है कि यूपीआई की मदद से सिर्फ मर्चेंट पेमेंट ही नहीं, देश के किसी भी बैंक खाते में आसानी से पैसे भी ट्रांसफर हो जाते हैं। NPCI ने यूपीआई को मिल रहे जबरदस्त रेस्पॉन्ज को ध्यान में रखते हुए साल 2016 में यूपीआई लाइट की शुरुआत की थी। यूपीआई लाइट की सबसे खास बात ये है कि इसके इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है। यहां हम आपको UPI और UPI Lite के बीच कुछ बड़े अंतर बताएंगे।
UPI और UPI Lite में क्या है अंतर
- UPI एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल होता है तो वहीं UPI Lite के तहत UPI Lite वॉलेट से पैसे प्राप्त करने वाले के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर होता है।
- UPI में आप एक दिन में अधिकतम 20 ट्रांजैक्शन और 2 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं। जबकि UPI Lite के साथ आप एक दिन में अधिकतम 4000 रुपये और एक बार में अधिकतम 200 रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इसमें मैक्सिमम ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं है।
- UPI से पैसे भेजने के लिए आपको 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन डालना होता है जबकि UPI Lite से पैसे भेजने के लिए किसी भी तरह का पिन डालने की जरूरत नहीं होती है।
- UPI देश के 300 से भी ज्यादा बैंकों और पेमेंट ऐप्स पर उपलब्ध है। लेकिन UPI Lite की सेवाएं सिर्फ 9 बैंकों द्वारा ही दी जा रही हैं। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल सिर्फ भीम ऐप पर ही किया जा सकता है।
आपके लिए कौन-सा ऑप्शन रहेगा बेस्ट
अब आपको UPI और UPI Lite के बीच सभी बड़े और जरूरी अंतर मालूम चल होंगे। लिहाजा, आप अपनी जरूरत और पैसों की सुरक्षा के हिसाब से दोनों में से किसी भी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited