Interest on Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिटर्न पर कितना मिलता है ब्याज, जान लीजिए
Interest on Income Tax Refund: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इनकम टैक्स रिफंड प्रोसेस करता है और उन्हें सीधे टैक्सपेयर के आईटीआर में दर्ज बैंक खाते में जमा करता है। अगर आप अपना टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद टैक्स रिफंड के लिए योग्य हैं, तो आपको देरी होने पर तय दर पर ब्याज के साथ रिफंड मिलना चाहिए।



(Image Source: iStockphoto)
Interest on Income Tax Refund: अगर आपने किसी वित्तीय वर्ष में अपनी बकाया राशि से अधिक टैक्स का भुगतान किया है, तो आप उस वर्ष के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के बाद इनकम टैक्स रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, रिफंड जारी होने से पहले टैक्स विभाग आपको ITR की प्रोसेसिंग और इसकी पुष्टि करने वाला एक सूचना नोटिस जारी करता है। यह सूचना नोटिस इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की धारा 143 (1) के तहत प्रदान किया जाता है। इस वर्ष, वित्त वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इनकम टैक्स रिफंड प्रोसेस करता है और उन्हें सीधे टैक्सपेयर के आईटीआर में दर्ज बैंक खाते में जमा करता है। इसलिए सहीं बैंक अकाउंट और आईएफएस कोड प्रदान करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, सरकार के नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर बैंक खाते को पहले से वेरिफाई करना और पैन को बैंक खाते से जोड़ना महत्वपूर्ण है।
कितना मिलता है ब्याज
अगर आप अपना टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद टैक्स रिफंड के लिए योग्य हैं, तो आपको देरी होने पर तय दर पर ब्याज के साथ रिफंड मिलना चाहिए। हालांकि, ऐसा हमेशा नहीं होता है। आम तौर पर, भुगतान में देरी के लिए टैक्स रिफंड पर 0.5 फीसदी प्रति माह या महीने के हिस्से पर ब्याज लगता है। जब आपका टैक्स रिटर्न सफलतापूर्वक प्रोसेस हो जाता है, तो आपको इसकी पुष्टि करने के लिए धारा 143(1) के तहत एक नोटिस प्राप्त होगा। नोटिस में किसी भी टैक्स रिफंड की कुल राशि भी शामिल होगी।
ब्याज की गणना
ऐसे मामलों में जहां रिफंड अधिक भुगतान किए गए एडवांस टैक्स या टीडीएस के कारण मिलना है। तब ब्याज की गणना एसेसमेंट ईयर की शुरुआत से लेकर रिफंड मंजूर होने तक की जाती है। अन्य स्थितियों के लिए जैसे कि टैक्स अधिकारियों द्वारा किए गए निर्णयों के चलते रिफंड, ब्याज की गणना टैक्स का भुगतान किए जाने की तारीख से लेकर रिफंड प्रदान किए जाने की तारीख तक की जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
Sweep-in FD : स्वीप-इन एफडी क्या है, कैसे करता है काम? पैसा से पैसा बनाने का आसान तरीका
कर्ज की राह पर युवा! लोन लेने की औसत आयु 21 साल घटी, जानें कारण
परिवार के मृत सदस्य का पैन कार्ड कैसे कैंसिल करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Explainer: क्या होता है ब्लूचिप फंड्स? एक साल में दिया 16% रिटर्न और जोखिम भी कम
Airport travel Advisory: दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन जारी, चाक-चौबंद हुई सुरक्षा
Muthoot Finance Share: RBI का एक फैसला और ढह गया मुथूट फाइनेंस का शेयर, 7% से ज्यादा गिरा
Don 3: रणवीर सिंह-विक्रांत मैसी सितम्बर 2025 से शुरू करेंगे शूटिंग!! फरहान संभालेंगे डायरेक्टर की गद्दी
यात्रीगण कृपया ध्यान दें!भागलपुर-देवघर मेमू स्पेशल बंद, अब किसी अन्य ट्रेन से करें सफर
राजकुमार हिरानी संग मिलकर दादा साहेब फाल्के की बायोपिक बनाएंगे आमिर खान, जल्द शुरू करेंगे काम
Hardoi Accident: सवारियों से भरी ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौके पर मौत; ड्राइवर फरार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited