Train Tickets Code: ट्रेन टिकट पर लिखे इन कोड्स का मतलब क्या है, सीक्रेट जान हैरान रह जाएंगे

Train Tickets Code: जब भी आप ट्रेन में सफर करने का प्लान करते हैं तो आपको टिकट में अक्सर कई तरह के कोड दिखते होंगे। इनमें ‘RQWL’ ‘GNWL’ ‘NOBS’ ‘RSWL’ लिखे होते हैं कई बार टिकट वेटिंग लिस्ट (Waiting List) में भी चला जाता होगा।

ट्रेन टिकट कोड

Train Tickets Code: जब भी आप ट्रेन में सफर करने का प्लान करते हैं तो आपको टिकट में अक्सर कई तरह के कोड दिखते होंगे। इनमें ‘RQWL’ ‘GNWL’ ‘NOBS’ ‘RSWL’ लिखे होते हैं कई बार टिकट वेटिंग लिस्ट (Waiting List) में भी चला जाता होगा। इसमें कई बार वेटिंग लिस्ट का टिकट कभी कंफर्म होता है तो कभी नहीं होता है। कई बार टिकट कंफर्फ हुआ या नहीं कोड की जानकारी नहीं होने पर उसका मतलब नहीं जान पाते हैं। इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम आज आपको इन शॉर्ट में दिए शब्दों का मतलब बता रहे हैं।

GNWL(General Waiting List)-

इसका मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट। आपने जिस ट्रेन की टिकट ली है, वह ट्रेन वहीं स्टेशन या आसपास स्टेशन से बनकर खुलती है। इसमें टिकट कंफर्म होने के चांसेस ज्यादा होते हैं।

WL(waiting list)

WL का मतलब वेटिंग लिस्ट होता है। यानी सीट कंफर्म नहीं है। वेटिंग लिस्ट ज्यादा नहीं है तो टिकट कंफर्म हो सकता है।

End Of Feed