Aadhaar PDF Password: क्या है आधार के PDF का पासवर्ड, डाउलोड करने के बाद पड़ती है जरूरत

Aadhaar PDF Password: आधार आज के समय में भारतीय नागरिकों की पहचान का एक अहम डॉक्यूमेंट बन गया है। यूआईडीएआई आपके ई-आधार फाइल को पासवर्ड से पीडीएफ में सुरक्षित रखता है। आप कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन पीडीएफ ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।

Aadhaar Card pdf Password

Aadhaar Card pdf Password

Aadhaar PDF Password: आप अपने आधार को आसानी से घर बैठे अपने फोन पर डाउलोड कर सकते हैं। लेकिन जब आप इसे डाउनलोड कर लेंगे, तो आधार की सॉफ्ट कॉपी को ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। कई बार लोग परेशान हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें पासवर्ड मालूम नहीं होता है। क्या है आधार की सॉफ्ट कॉपी को देखने वाला पासर्वड आइए जान लेते हैं। आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने यह सुविधा दी। लेकिन सिर्फ आधार डाउलोड करके आप इसे एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसके लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।

पासवर्ड से सुरक्षित रहता है ई-आधार

यूआईडीएआई आपके ई-आधार फाइल को पासवर्ड से पीडीएफ में सुरक्षित रखता है। आधार में आपकी पर्सनल डिटेल्स दर्ज होती हैं। इसमें आपका नाम, पता और बायोमेट्रिक डिटेल्स शामिल हो सकती हैं। चूंकि यह पीडीएफ ऑनलाइन उपलब्ध है, इसलिए इसके हैक होने का खतरा अधिक है। इसलिए ई-आधार पासवर्ड जरूरी है। ऐसी स्थिति में, जब आपके आधार की हार्ड कॉपी खो जाता है, तो आप कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और आधार कार्ड पासवर्ड डालकर इसे देख सकते हैं। इस तरह आपके अलावा कोई भी बिना पासवर्ड के इसे एक्सेस नहीं कर पाएगा।

क्या है पासवर्ड

अगर आपको अपना ई-आधार ओपन करना है, तो इसका पासवर्ड बेहद ही आसान है। आप अपने नाम के पहले चार अक्षरों को कैपिटल में लिखें और फिर अपना बर्थ ईयर दर्ज करें। इस तरह आपका ई-आधार ओपन हो जाएगा और आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। मान लीजिए आपका नाम अमर है और बर्थ ईयर 1996 है, तो आप आपके ई-आधार का पासवर्ड AMAR1996 होगा। ई-आधार डाउनलोड करने के बाद आपको पीडीएफ फाइल देखने के लिए इस पासवर्ड को इनपुट करना होगा।

आधार आज के समय में भारतीय नागरिकों की पहचान का एक अहम डॉक्यूमेंट बन गया है। इसके बिना आप किसी भी सरकारी स्कीम लाभ नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर डीमैट अकाउंट खुलवाने तक के लिए आधार की जरूरत पड़ती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited