खूब इस्तेमाल करते हैं UPI, क्या जानते हैं ICD का मतलब, कैश जमा करना हो जाएगा आसान

UPI Interoperable Cash Deposit Feature: यूपीआई इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट सुविधा, जिसे यूपीआई-आईसीडी के रूप में भी जाना जाता है। आईसीडी यूजर्स को अपने यूपीआई ऐप का उपयोग करके एटीएम में अपने बैंक अकाउंट में नकदी जमा करने की अनुमति देता है। यानी आप बिना ATM कार्ड के ही ATM में पैसा जमा कर सकते हैं।

UPI Interoperable Cash Deposit Feature

UPI Interoperable Cash Deposit Feature: भारत में यूपीआई का खूब इस्तेमाल किया जाता है। ऑनलाइन पेमेंट से लेकर खरीदारी करने तक में अब यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित यूपीआई सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट की ही सुविधा नहीं देती है। UPI में कई और फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें से एक कैश डिपॉजिट सुविधा ICD भी है। चलिए जानते हैं इसके बारे में और इसके इस्तेमाल करने का तरीका भी जानेंगे।

क्या है UPI ICD ?

यूपीआई इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट सुविधा, जिसे यूपीआई-आईसीडी के रूप में भी जाना जाता है। आईसीडी यूजर्स को अपने यूपीआई ऐप का उपयोग करके एटीएम में अपने बैंक अकाउंट में नकदी जमा करने की अनुमति देता है। यानी आप बिना ATM कार्ड के ही ATM में पैसा जमा कर सकते हैं।

End Of Feed