बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI के जरिए पेमेंट, जानें क्या है तरीका

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में आयोजित Global Fintech Fest में UPI के लेटेस्ट फीचर UPI Lite X को पेश किया था। यह फीचर कुछ लोकेशन, रिमोट एरिया या फिर ट्रैवल के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकता है। UPI Lite X के जरिए आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

UPI Payments, UPI Lite X, UPI Lite X Process,
UPI Lite X : यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) इन दिनों काफी पॉपुलर है। लोग जमकर-जमकर इसके जरिए पैसों का लेन देन कर रहे हैं। आप PhonePe, BHIM, या Paytm जैसे UPI ऐप्स के जरिए बस कुछ क्लिक में ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन UPI के जरिए पेमेंट करने के लिए हमेशा इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। लेकिन अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के इनोवेटिव फीचर यूपीआई लाइट एक्स (UPI Lite X) के जरिए आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

UPI Lite X का इस्तेमाल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में आयोजित Global Fintech Fest में UPI के लेटेस्ट फीचर UPI Lite X को पेश किया था। यह फीचर कुछ लोकेशन, रिमोट एरिया या फिर ट्रैवल के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकता है। क्योंकि ऐसी स्थिति में कई बार इंटरनेट की कनेक्टविटी नहीं रहती है। इस दौरान आप आसानी से UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

NFC सपोर्ट जरूरी

UPI Lite X फीचर के इस्तेमाल के लिए कंपटेल फोन होना चाहिए। इसके लिए नियर फील्ड कॉम्युनिकेशन (NFC) का सपोर्ट चाहिए। यह फीचर कई फोन में इनबिल्ट आता है। UPI की तुलना में UPI Lite X एक फास्ट सिस्टम है। इसमें यूजर छोटी रकम को बिना पिन डाले ही ट्रांसफर कर सकते हैं।
End Of Feed