PF Account: कमाई का कितना हिस्सा PF खाते में होता है जमा, 1 लाख, 5 लाख और 10 लाख के हिसाब से इतना मिलता है ब्याज

भारतीय सरकार द्वारा रिटायरमेंट को सुखद बनाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत आपकी कमाई का एक तय हिस्सा PF अकाउंट में जमा किया जाता है और इस रकम पर आपको ब्याज भी प्राप्त होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कमाई का कितना प्रतिशत हिस्सा PF अकाउंट में जमा किया जाता है?

PF Account

कमाई का कितना हिस्सा PF खाते में होता है जमा

।PF Account: रिटायरमेंट में वित्तीय सुरक्षा के महत्त्व को समझते हुए भारतीय सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना की शुरुआत की थी। कोई भी संस्था, जिसमें कर्मचारियों की संख्या 20 से अधिक है, के लिए इस योजना के तहत कर्मचारियों के लिए अकाउंट खुलवाना अनिवार्य हो जाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य या अन्य किसी जरूरत पर व्यक्ति इस खाते से पैसे भी निकाल सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कमाई का कितना प्रतिशत हिस्सा PF अकाउंट में जमा किया जाता है?

इतने पैसे होते हैं जमा

हर महीने 15,000 रुपये से कम कमाई वाले सभी कर्मचारियों के लिए PF अकाउंट होना जरूरी है। वहीं 15,000 रुपये से ज्यादा कमाने वाले व्यक्तियों के लिए PF अकाउंट खुलवाना अनिवार्य नहीं है और इसका चुनाव वह खुद करते हैं। किसी भी कर्मचारी की बेसिक कमाई का 12% हिस्सा PF अकाउंट में जमा करवाया जाता है। कर्मचारी के साथ ही कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक कमाई का 12% जितना हिस्सा PF अकाउंट में जमा करवाती है। कंपनी द्वारा जमा करवाये जाने वाले 12% में से 8.33% हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) और सिर्फ 3.67% हिस्सा ही PF अकाउंट में जमा करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें: Tata Curvv: 7 अगस्त को लॉन्च होगी टाटा कर्व, जान लीजिये कीमत और फीचर्स

कितना मिलता है ब्याज?

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा PF खाते में मौजूद पैसों पर 8.25% सालाना का इंटरेस्ट दिया जाएगा। इस तरह अगर आपके अकाउंट में 1 लाख रुपये हैं तो आपको सालाना 8250 रुपये, 5 लाख रुपये पर सालाना 41,250 रुपये और 10 लाख रुपये पर सालाना 82,500 रुपये प्राप्त होंगे। ब्याज दर EPFO के CBT (सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज) द्वारा तय की जाती है। हर वित्त वर्ष के दौरान इस ब्याज दर को रिवाइज किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited