PF Account: कमाई का कितना हिस्सा PF खाते में होता है जमा, 1 लाख, 5 लाख और 10 लाख के हिसाब से इतना मिलता है ब्याज

भारतीय सरकार द्वारा रिटायरमेंट को सुखद बनाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत आपकी कमाई का एक तय हिस्सा PF अकाउंट में जमा किया जाता है और इस रकम पर आपको ब्याज भी प्राप्त होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कमाई का कितना प्रतिशत हिस्सा PF अकाउंट में जमा किया जाता है?

कमाई का कितना हिस्सा PF खाते में होता है जमा

।PF Account: रिटायरमेंट में वित्तीय सुरक्षा के महत्त्व को समझते हुए भारतीय सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना की शुरुआत की थी। कोई भी संस्था, जिसमें कर्मचारियों की संख्या 20 से अधिक है, के लिए इस योजना के तहत कर्मचारियों के लिए अकाउंट खुलवाना अनिवार्य हो जाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य या अन्य किसी जरूरत पर व्यक्ति इस खाते से पैसे भी निकाल सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कमाई का कितना प्रतिशत हिस्सा PF अकाउंट में जमा किया जाता है?

इतने पैसे होते हैं जमा

हर महीने 15,000 रुपये से कम कमाई वाले सभी कर्मचारियों के लिए PF अकाउंट होना जरूरी है। वहीं 15,000 रुपये से ज्यादा कमाने वाले व्यक्तियों के लिए PF अकाउंट खुलवाना अनिवार्य नहीं है और इसका चुनाव वह खुद करते हैं। किसी भी कर्मचारी की बेसिक कमाई का 12% हिस्सा PF अकाउंट में जमा करवाया जाता है। कर्मचारी के साथ ही कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक कमाई का 12% जितना हिस्सा PF अकाउंट में जमा करवाती है। कंपनी द्वारा जमा करवाये जाने वाले 12% में से 8.33% हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) और सिर्फ 3.67% हिस्सा ही PF अकाउंट में जमा करवाया जाता है।

End Of Feed