Car Loan Interest Rate: SBI, ICICI समेत कई बैंक ऑफर कर रहे कार लोन, चेक कर लीजिए ब्याज दर
Car Loan Interest Rate: मोटर वाहन की बिक्री बैंकों से लोन की उपलब्धता से भी जुड़ी हुई है। कार लोन या ऑटो लोन आमतौर पर सुरक्षित लोन की कैटेगरी में आता है। लोन के लिए आवेदक की क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी होनी चाहिए।
कार लोन पर ब्याज दर।
Car Loan Interest Rates: कारों की बिक्री ज्यादातर देशों में अर्थव्यवस्था की स्थिति के महत्वपूर्ण संकेतकों में से एक है। एक कार में सैकड़ों पुर्जे होते हैं जो स्टील, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिक आइटम्स से बने होते हैं। इन उद्योगों की किस्मत भी कारों की बिक्री से जुड़ी होती है। मोटर वाहन की बिक्री बैंकों से लोन की उपलब्धता से भी जुड़ी हुई है। कार लोन या ऑटो लोन आमतौर पर सुरक्षित लोन की कैटेगरी में आता है। ऑटो लोन मंजूर करवाने के लिए, आवेदक को पिछले कुछ महीनों की अपनी सैलरी स्लिप और KYC दस्तावेजों के रूप में इनकम सर्टिफिकेट जमा करना होगा। लोन के लिए आवेदक की क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी होनी चाहिए।
एसबीआई कार लोन
50 करोड़ से अधिक ग्राहकों वाला देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ऑटो लोन (नई कार) पर 9.15 फीसदी से 10.10 फीसदी की दर से ब्याज वसूलता है। यह दर ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) कारों के लिए है। इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए लोन पर लागू दर 9.05 फीसदी से 9.75 फीसदी है।
एचडीएफसी बैंक लोन दर
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक नई कारों के लिए सालाना 8.5 फीसदी और 11.8 फीसदी के बीच ब्याज दर से लोन ऑफर करता है। ये दरें अप्रैल और जून 2024-25 वित्त वर्ष पहली तिमाही के बीच पेश की गई। इस समय अवधि में औसत दर 9.45 फीसदी रही।
आईसीआईसीआई बैंक कार लोन
आईसीआईसीआई बैंक नई कारों पर जो न्यूनतम ब्याज दर लेता है वह 10.20 फीसदी है। ये दरें लागू होती हैं अगर रीपेमेंट की अवधि 12 से 25 महीनों के बीच है। अगर रीपेमेंट की अवधि 36 से 84 महीने की हो जाती है, तो न्यूनतम ब्याज दर 9.10 फीसदी हो जाती है। लागू दर का कैलकुलेशन आवेदक के क्रेडिट स्कोर और उसके द्वारा खरीदे जाने वाले वाहन के सेगमेंट के आधार पर की जाती है।
ज्यादातर बैंक ऑटो लोन पर समय से पहले बंद करने का शुल्क, प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशन शुल्क और विलंबित किस्त भुगतान शुल्क लगाते हैं जो प्रति वर्ष 18 फीसदी तक हो सकता है। लोन चुनने से पहले इन सभी बातों की पुष्टि कर लेनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited