अगर चोरी हो जाए आपकी कार... तो सबसे पहले करें ये काम और जुटा लें सभी कागजात

जीपीएस लगी कारों को सिग्नल देने से रोकने के लिए चोर इलेक्ट्रॉनिक जैमर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपकी कार चोरी हो जाए, तो बीमा और लोन से संबंधित सभी जानकारी और दस्तावेज जुटा लेने चाहिए। जिस व्यक्ति का वाहन चोरी हो गया है उसे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTO) को चोरी की सूचना देनी होगी।

Car Stolen, Car Policy, Car Insurance Policy, कार पॉलिसी, कार चोरी,

मान लीजिए कि आप अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर किसी रेस्तरां या सिनेमा हॉल में गए हैं। जब आप बाहर आते हैं और अपनी कार की तलाश करते हैं, तो आप पाते हैं कि वह गायब है। फिर आप लोगों से पूछते हैं कि लेकिन किसी को भी आपकी कार के बारे में पता नहीं होता है। फिर आपको मालूम होता है कि आपकी कार चोरी हो गई है। पिछले साल अक्टूबर में पब्लिश एक डिजिटल बीमाकर्ता ACKO की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में अधिक वाहन चोरी के मामले में दर्ज किए गए। इसके बाद बेंगलुरु और चेन्नई में सबसे अधिक कार चोरी के मामले दर्ज किए गए।

ट्रैकिंग उपकरण

जीपीएस लगी कारों को सिग्नल देने से रोकने के लिए चोर इलेक्ट्रॉनिक जैमर का इस्तेमाल करते हैं। कार उठाने वाले इन जैमर का बहुत अधिक उपयोग करते हैं क्योंकि आजकल अधिकांश कारों में स्थान-ट्रैकिंग उपकरण लगे होते हैं।

बीमा और लोन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स

अगर आपकी कार चोरी हो जाए, तो बीमा और लोन से संबंधित सभी जानकारी और दस्तावेज जुटा लेने चाहिए। पुलिस और बीमाकर्ता को वाहन की तलाश शुरू करने या नुकसान की भरपाई करने के लिए कार की जानकारी की जरूरत पड़ेगी। जिस व्यक्ति की कार चोरी हो गई है उसे तुरंत पर्याप्त जानकारी के साथ पुलिस में FIR दर्ज करानी चाहिए। इसके अलावा व्यक्ति को बीमाकर्ता को तुरंत सूचित करना चाहिए कि उसकी कार चोरी हो गई है।

End Of Feed