अगर कभी लैपटॉप हो जाए साइबर अटैक का शिकार, सबसे पहले करें ये काम
दुनिया काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रही है और एडवांस टेक्नोलॉजी की बदौलत हमारी जिंदगी दिन-प्रतिदिन काफी आसान होती जा रही है। लेकिन एडवांस होती टेक्नोलॉजी की मदद लेकर अब धोखेबाज पहले से ज्यादा सशक्त हो गए हैं और साइबर अटैक के मामलों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। आइये जानते हैं अगर कभी आप पर साइबर अटैक होता है तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए?
साइबर अटैक की स्थिति में सबसे पहले करें ये काम
Latest Cyber Security News: एडवांस होती टेक्नोलॉजी की बदौलत दुनिया काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है और हमारी जिंदगी भी आसान होती जा रही है। एडवांस होती टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी को अंजाम देने के मामलों में भी काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऑनलाइन हुई धोखाधड़ी और डेटा की चोरी को ही साइबर अटैक कहा जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप कभी साइबर अटैक का शिकार हो जाते हैं तो आपको क्या करना चाहिए? आइये आपको बताते हैं कि अगर आप पर कभी साइबर अटैक हो तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए।
डिवाइस कर दें बंदअगर आपके डिवाइस पर लगातार ईमेल आ रहे हैं, डिवाइस हैंग हो रहा है या फिर आपके सामने मौजूद फाइल्स नहीं खुल रही हैं तो हो सकता है कि ये एक साइबर अटैक हो। ऐसा होने की स्थिति में सबसे पहले अपने डिवाइस को स्विच ऑफ कर दें। ऐसा करने से आपके डिवाइस से डेटा चोरी नहीं हो पायेगा और आप साइबर अटैक के प्रभाव को कांटें कर पायेंगे।
IT कंपनी या साइबर एक्सपर्ट्सइसके बाद अगले स्टेप में आपको एक IT कंपनी या साइबर एक्सपर्ट की मदद लेनी है। एक साइबर एक्सपर्ट ये जानने में आपकी मदद करेगा कि साइबर अटैक का आपके सिस्टम पर कितना गहरा प्रभाव पड़ा है। अगर डेटा रिस्टोर हो सकता है तो साइबर एक्सपर्ट की मदद से अपना डेटा वापस स्टोर कर लें। अगर आपके लैपटॉप से डेटा चोरी हुआ है या फिर आपके पासवर्ड और निजी डेटा के साथ छेड़छाड़ हुई है तो आप पुलिस की साइबर क्राइम शाखा में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
कैसे करें शिकायत?साइबर अटैक के बारे में शिकायत दर्ज करवाने के लिए आप साइबर क्राइम पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपनी पहचान बताकर मामले की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या फिर अपनी पहचान छुपाकर भी आप मामला दर्ज करवा सकते हैं। या फिर आप 112 डायल करके भी आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited