विदेश में चोरी हो गया पासपोर्ट या सामान, ऐसे मिलेगा वापस, अपनाएं ये तरीका

पासपोर्ट एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। यह आपके लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दरवाजे तो खोलता ही है साथ ही विदेश की यात्रा के दौरान यह आपकी पहचान के रूप में भी काम करता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर विदेश में आपका पासपोर्ट खो जाए तो आपको क्या करना चाहिए, ताकि आप अपना पासपोर्ट वापस प्राप्त कर सकें।

Passport Lost Or Stolen

विदेश में चोरी हो गया पासपोर्ट या सामान, ऐसे मिलेगा वापस, अपनाएं ये तरीका

Passport Lost Or Stolen: पासपोर्ट एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। यह आपके लिए विदेशी यात्राओं के दरवाजे तो खोलता ही है साथ ही विदेश में भारतीय नागरिक के रूप में आपकी पहचान भी सिद्ध करता है। ऐसे में अगर विदेश में आपका पासपोर्ट गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर विदेश में यात्रा के दौरान आपका पासपोर्ट खो जाए तो आपको क्या करना चाहिए?

सबसे पहले करें ये काम

सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में पासपोर्ट चोरी होने या गुम होने की शिकायत दर्ज करवाएं। इतना ही नहीं आपको भारतीय एंबेसी जाकर अपने पासपोर्ट चोरी होने की जानकारी भी देनी होगी। पासपोर्ट चोरी होने पर आप चाहें तो दोबारा पासपोर्ट जारी करने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

स्टेप बाय स्टेप गाइड

आइये हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि विदेश में अगर पासपोर्ट या फिर आपका सामान चोरी हो जाए तो आपको क्या करना चाहिये।

स्टेप 1: सबसे पहले गुम या चोरी हुए सामान या फिर पासपोर्ट की शिकायत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाएं। शिकायत की कॉपी लेना न भूलें। इससे आपके गुम हुए सामान या फिर पासपोर्ट के बारे में पता चलता है। साथ ही एंबेसी में फिर से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए भी यह शिकायत की कॉपी काम आएगी।

स्टेप 2: अगला सबसे जरूरी कदम है अपने करीबी स्थित भारतीय दूतावास जाना। भारतीय दूतावास ऐसे नागरिकों की मदद करता है जिन्हें विदेश में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्टेप 3: पासपोर्ट खोने की स्थिति में आप नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर इमरजेंसी सर्टिफिकेट ले सकते हैं। ध्यान रहे, अगर आप नया पासपोर्ट अप्लाई करते हैं तो आपको कम से कम एक हफ्ता इंतजार करना होगा।

स्टेप 4: इसके बाद आपको वीजा के लिए फिर से अप्लाई करना होगा। पासपोर्ट खोने के साथ ही आपका वीजा भी समाप्त हो जाता है। इसलिए आपको ध्यान रखना है कि पासपोर्ट के साथ-साथ आपको नए वीजा के लिए भी अप्लाई करना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited