WhatsApp पर सेफ्टी के लिए मिलेगा पासकी फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे कर सकेंगे यूज

WhatsApp New Safety Features: व्हाट्सएप द्वारा पहले अपने बीटा चैनल में पासकी का टेस्ट किया जा रहा था, लेकिन अब यह रेगुलर यूजर्स के लिए आ रहा है। आईफोन्स पर व्हाट्सएप पासकी के सपोर्ट के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉइड सपोर्ट आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाएगा।

whatsapp

नया सेफ्टी फीचर

WhatsApp New Safety Features:मेटा कंपनी के WhatsApp ने सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पासवर्ड-लेस पासकी फीचर शुरू करने का ऐलान किया है।नए फीचर्स से एंड्रॉइड पर WhatsApp यूजर्स को इनसिक्योर और यहां तक कि टू-फैक्टर SMS ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।कंपनी ने सोमवार देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है। एंड्रॉइड यूजर्स पासकी के साथ कहीं ज्यादा सुरक्षित रूप से लॉग इन कर सकेंगे। केवल चेहरा, फिंगर प्रिंट या पिन ही WhatsApp अकाउंट को अनलॉक कर सकेगा।

बीटा चैनल पर हो रहा था टेस्ट

व्हाट्सएप द्वारा पहले अपने बीटा चैनल में पासकी का टेस्ट किया जा रहा था, लेकिन अब यह रेगुलर यूजर्स के लिए आ रहा है। आईफोन्स पर व्हाट्सएप पासकी के सपोर्ट के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉइड सपोर्ट आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाएगा। पासकी आपके डिवाइस के खुद के ऑथेंटिकेशन तरीकों से ट्रेडिशनल पासवर्ड को रिप्लेस कर सकते हैं।एप्पल और गूगल पहले से ही अपने यूजर्स के लिए पासकी को सपोर्ट करते हैं। गूगल ने पिछले हफ्ते यूजर्स को पासकी के पक्ष में अपने अकाउंट्स से पासवर्ड हटाने की सलाह दी थी।

क्यों होते हैं सेफ

पासकी का इस्तेमाल करने के लिए, आप बस अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन का इस्तेमाल करते हैं, और वे पासवर्ड की तुलना में 40 प्रतिशत फास्ट होते हैं, और एक प्रकार की क्रिप्टोग्राफी पर भरोसा करते हैं जो उन्हें अधिक सुरक्षित बनाता है। गूगल ने एक बयान में कहा था ये एक बड़ा कदम है, हम जानते हैं कि नई टेक्नोलॉजी को समझने में समय लगता है, इसलिए पासवर्ड थोड़े समय के लिए हो सकते हैं। गूगल ने इस साल की शुरुआत में पासकीज के लिए सपोर्ट शुरू किया था, जो आपके अकाउंट्स में ऑनलाइन साइन इन करने का एक सरल और अधिक सुरक्षित तरीका है, और इसे पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited