ठप हुआ WhatsApp का सर्वर, घबराएं नहीं, इन ऐप्स से भी भेज सकते हैं मैसेज

WhatsApp Down: मेटा के प्रवक्ता ने कहा है कि हम व्हाट्सऐप के डाउन होने से वाकिफ हैं। कुछ यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है। हम इसे जल्द से जल्द रीस्टोर करने में लगे हुए हैं।

WhatsApp का सर्वर ठप, ये रही 4 बेहतरीन टेक्स्टिंग ऐप्स

WhatsApp Down: भारत में पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) डाउन हो गया है। देश में कई लोग इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। दिवाली के अगले ही दिन सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप को अपनी सर्विस में मंगलवार को व्यवधान का सामना करना पड़ा है। कई यूजर्स मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले मंच पर मेसेज भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ हैं। ट्विटर (Twitter) पर भी #WhatsAppDown ट्रेंड कर रहा है।
आजकल हर कोई व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है। अगर आपको किसी को जरूरी मैसेज भेजना था, लेकिन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के सर्वर डाउन होने से नहीं भेज पा रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। अल्टरनेटिव के तौर पर कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे - सिग्नल (Signal), टेलीग्राम (Telegram), वाइबर (Viber) या फेसबुक (Facebook)। इन ऐप्स के जरिए भी आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मैसेज भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं।
End Of Feed