WhatsApp पर 'ग्रहण': सर्वर ठप, मैसेज आना-जाना हो गया था बंद; लगभग दो घंटे बाद सेवा बहाल

Whatsapp down, Whatsapp server crash: वैसे, लगभग दो घंटे बाद वॉट्सऐप का सर्वर ठीक हो गया। दोपहर दो बजकर 20 मिनट के आसपास इसने काम करना चालू किया और मैसेज पहले की तरह आने-जाने लगे। इससे पहले, मेटा की ओर से कहा गया था कि इसे ठीक करने का काम किया जा रहा है। वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को इस दौरान मैसेजिंग के स्तर पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Whatsapp down, Whatsapp server crash: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला फ्री मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग मोबाइल ऐप वॉट्सएप मैसेंजर (WhatsApp Messenger) मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) दोपहर अचानक डाउन हो गया था। दुनिया भर में लगभग दो घंटा इसकी सेवाओं पर असर रहा और इस दौरान मैसेज आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गए थे।
संबंधित खबरें
जैसे ही वॉट्सऐप पर संदेश आना और जाना हुए तो लोगों ने शुरुआत में समझा कि उनका नेट कनेक्शन गड़बड़ा गया है। फिर जब बाकी चीजें चलती पाईं (मसलन ब्राउजर, यूट्यूब और फेसबुक आदि) तो उन्हें शक हुआ कि ऐप में ही कुछ गड़बड़ है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed