WhatsApp Update: डिलीवर हो चुके मैसेज भी एडिट कर सकेंगे यूजर्स, जानें कैसे यूज कर पाएंगे नया फीचर
Whatsapp Message Editing Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन अपडेट लेकर आया है। इस अपडेट के बाद आप अपने मैसेज को भेजने के बाद एडिट भी कर पाएंगे। इस अपडेट से पहले यूजर्स को मैसेज एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलता था, उन्हें पूरा मैसेज ही डिलीट करना पड़ता था।
मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर को 15 मिनट का समय मिलेगा
Whatsapp Message Editing Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन अपडेट लेकर आया है। इस अपडेट के बाद आप अपने मैसेज को भेजने के बाद एडिट भी कर पाएंगे। इस अपडेट से पहले यूजर्स को मैसेज एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलता था, उन्हें पूरा मैसेज ही डिलीट करना पड़ता था। लेकिन अब इस अपडेट के बाद पूरा मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगा। हालांकि, इस फीचर का मजा लेने के लिए आपके फोन में वॉट्सऐप का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए।
मैसेज एडिट करने के लिए मिलेगा 15 मिनट का समय
वॉट्सऐप में नए अपडेट के बाद यूजर्स जितने बार चाहें, उतने बार अपने मैसेज एडिट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उनके पास 15 मिनट का समय रहेगा। यानी मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर ही वो उसे एडिट कर पाएंगे। मैसेज भेजने के समय से 15 मिनट बाद आप मैसेज एडिट नहीं कर पाएंगे।
मैसेज एडिट करने का क्या है प्रोसेस
1. किसी व्यक्ति को या किसी ग्रुप में कोई गलत मैसेज डाल दिया है तो उस पर आप टैप करके लॉन्ग प्रेस करना होगा।
2. लॉन्ग प्रेस करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक मेन्यू बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको एडिट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
3. एडिट पर क्लिक करने के बाद टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा, जहां से आप अपने मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
4. इस फीचर के तहत आप पूरे मैसेज को हटाकर नया मैसेज लिख सकते हैं या छोटे-मोटे बदलाव भी कर सकते हैं।
5. मैसेज में एडिटिंग करने के बाद आपको ग्रीन चेकमार्क पर क्लिक करना है, जिसके बाद वो मैसेज चेंज हो जाएगा।
बताते चलें कि आपने जिस मैसेज को एडिट किया है, सामने वाले लोगों को इसके बारे में मालूम चल जाएगा। एडिटेड मैसेज के साथ Edited लिखा आ जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
77 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को मिले डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, ये राज्य सबसे आगे
Navi Mumbai Airport: सिर्फ 17 मिनट में मुंबई से पहुंचेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट, नितिन गडकरी ने बताया कैसे
IRCTC: एक साथ बुक की थी वेटिंग टिकट, एक हुई कन्फर्म तो क्या बाकी लोग कर सकते हैं सफर
GST Return: किन टैक्सपेयर्स को GST रिटर्न करना है फाइल, न भरने पर क्या है पेनल्टी, डेडलाइन समेत सबकुछ जानें
Mahtari Vandana Yojana: कौन उठा सकता है ‘महतारी वंदन योजना’ का फायदा, कैसे करें अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited