Mughal Garden: जानें- कब से और कैसे देख सकते हैं मुगल गार्डन, ऐसे कराएं ऑनलाइट टिकट बुक

Mughal Garden: इस साल मुगल गार्डन गेट 12 फरवरी, 2023 को खुलेगा। पीएम मोदी योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मुगल गार्डन 16 मार्च, 2023 को बंद हो जाएगा। मुगल गार्डन में जाने के लिए आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

Mughal Garden

Mughal Garden: भारत के वर्ल्ड फेमस गार्डन में से एक मुगल गार्डन (Mughal Garden) पर्यटकों के लिए तैयार है। कई सारे लोग 2023 में मुगल गार्डन के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मुगल गार्डन भारत में सबसे कीमती और पर्यटन स्थलों में से एक है। साल में एक बार जनता को इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली जगह पर जाने का मौका मिलता है। हालांकि केंद्र की मोदी सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अब इसका नाम 'अमृत उद्यान' (Amrit Udyan) कर दिया है।

मुगल गार्डन मुगल साम्राज्य की ओर से विकसित किया गया था। आप अगर अपने परिवार या फिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताने की योजना बना रहे हैं आप यहां जा सकते हैं। इस साल मुगल गार्डन गेट 12 फरवरी, 2023 को खुलेगा। पीएम मोदी योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मुगल गार्डन 16 मार्च, 2023 को बंद हो जाएगा। मुगल गार्डन में जाने के लिए आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। सिर्फ 5 मिनट में अपना मुगल गार्डन का टिकट बुक कर पाएंगे।

ऐसे करें मुगल गार्डन का ऑनलाइन टिकट बुक:-

  • सबसे पहले मुगल गार्डन टिकट बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/ पर जाना होगा।
  • आपको यात्रा के तीन सर्किट मिलेंगे। आपको मुगल गार्डन विजिट (उद्यानोत्सव के दौरान) का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको जरूरी डिटेल जैसे नाम, यात्रा की तारीख आदि भरना होगा।
  • फिर अपना फोटो आईडी सबमिट कर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रकिया के तहत आपसे कोई शुल्क नहीं मांगा जाएगा।
End Of Feed