Currency Notes:करेंसी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर पहली बार कब छपी ? किस वैल्यू का था ये नोट, जानें सब

Mahatma Gandhi pics on note: भारतीय नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की तस्वीर छपी होती है, लेकिन कभी आपने जानने की कोशिश की ये तस्वीर पहली बार कब छपी थी, जानिए ये सब कुछ...

भारतीय नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होती है

रिजर्व बैंक ने पहली बार गांधी जी की तस्वीर वाले 100 रुपये के नोट 1969 में पेश किए यह साल उनका जन्म शताब्दी वर्ष था यानी महात्मा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर उनके सम्मान में उनकी तस्वीर करेंसी नोट पर छापी गई थी। गांधी जी की फोटो सबसे पहले 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 100 रुपये के नोट पर छपी थी।

इसमें गांधीजी सेवाग्राम में बैठे दिखाई दे रहे हैं मगर गौर करें 1 रुपये के नोट में चेहरे को फोकस करती फोटो छपी थी। फिर आगे चलकर 500 रुपये का नोट अक्टूबर 1987 में पेश किया गया यानी गांधी जी की मौजूदा पोर्ट्रेट वाले करेंसी नोट पहली बार 1987 में सामने आए थे।

गौर हो अक्टूबर 1987 में भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नोट जारी किया जिसमें महात्मा गांधी का स्माइलिंग पोर्ट्रेट (Smiling Potrait) शामिल किया गया, इसमें गांधीजी की स्माइल करती हुई फोटो थी।

End Of Feed