Investments: ओह! दुनिया के टॉप अरबपति कहां इन्वेस्ट करते हैं पैसा, रिपोर्ट में खुल गया राज

हर व्यक्ति चाहता है कि वो करोड़ों-अरबों रुपए कमाए और इसके लिए लोग काफी मेहनत भी करते हैं। लेकिन अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि वो पैसे को अपने लिए काम पर लगाते हैं। यही वजह है कि अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि जाने-माने कारोबारी, बिजनेसमैं, करोड़पति और अरबपति अपना पैसा कहां इन्वेस्ट करते हैं। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

दुनिया के टॉप अरबपति कहां इन्वेस्ट करते हैं पैसा

Investment: ‘पैसे न हों तो जीवन में बहुत मुश्किलें आती हैं ये सब बताते हैं, लेकिन ये कोई नहीं बताता कि पैसे न हों तो इंसान चैन से मर भी नहीं सकता।’ KGF फिल्म का यह डायलॉग आजकल के समय में पैसों का महत्त्व बखूबी समझाता है। ज्यादातर लोग करोड़ों-अरबों रुपए कमाना चाहते हैं और जी-जान लगाकर मेहनत भी करते हैं। आम आदमी जहां पैसे के लिए काम करता है वहीं अमीर आदमी पैसों को अपने लिए काम पर लगाता है। यह बात अब आम लोगों को भी अच्छी तरह समझ आने लगी है और इसीलिए लोग इन्वेस्टमेंट के नए और बेहतर तरीके खोजते हैं। इसी बीच अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि जाने-माने कारोबारी, इंडस्ट्रियलिस्ट, करोड़पति और अरबपति लोग अपना पैसा कहां लगाते हैं। हाल ही में UBS बिलियनेयर्स रिपोर्ट में इसी राज का खुलासा हुआ है।

बढ़ रही है अरबपतियों की संख्या

UBS बिलियनेयर्स रिपोर्ट की मानें तो साल दर साल दुनिया में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 साल में भारत में अरबपतियों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत फिलहाल दुनिया में दूसरी पायदान पर जा पहुंचा है। सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में हैं जिसके बाद दूसरी पायदान पर चीन है और अब भारत भी इस लिस्ट में टॉप 3 में अपनी पहुंच बना चुका है। आइये अब आपको बताते हैं कि अरबपति अपना पैसा कहां निवेश करते हैं।

End Of Feed