Cheapest Home Loan: कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन, SBI और HDFC ले रहे हैं इतना ब्याज

Cheapest Home Loan: होम लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में पता लगा लेना चाहिए। देश के अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करते हैं। हाल ही में बैंकों ने अपने कर्ज महंगे किए हैं। क्रेडिट स्कोर होम लोन के ब्याज में बहुत अहम साबित होता है।

Home Loan Interest Rate

होम लोन ब्याज दर।

Cheapest Home Loan: घर खरीदने के लिए आमतौर पर लोग बैंकों से होम लोन लेते हैं और यह किसी भी व्यक्ति के लिए उसके जीवन का सबसे बड़ा कर्ज होता है। इसलिए होम लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में पता लगा लेना चाहिए। देश के अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करते हैं। हाल ही में बैंकों ने अपने कर्ज महंगे किए हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कौन सा बैंक सबसे सस्ते दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

SBI, HDFC बैंक होम लोन दर

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.50 फीसदी से लेकर 9.65 फीसदी की दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। टॉप-अप होम लोन पर ब्याज की सीमा 8.80-11.30 फीसदी है। देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC 8.75 फीसदी से लेकर 9.65 फीसदी के बीच दर पर होम लोन ऑफर करता है। उनका फॉर्मूला पॉलिसी रेपो रेट +2.25 फीसदी से 3.15 फीसदी है।

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन

अगर होम लोन 35 लाख रुपये तक है, तो ब्याज दर 9.25-9.65 फीसदी (सैलरीड क्लास) और 9.40%-9.80% (सेल्फ एंप्लॉयड) है। अगर लोन 35 लाख रुपये से 75 लाख रुपये के बीच है, तो ब्याज दर 9.5-9.8 फीसदी (सैलरीड क्लास) और 9.65 फीसदी-9.95 फीसदी (सेल्फ एंप्लॉयड) है। अगर लोन 75 लाख रुपये से अधिक है, तो ब्याज दर 9.6-9.6 फीसदी (सैलरीड क्लास) और 9.75%-10.05 फीसदी (सेल्फ एंप्लॉयड) है।

एक्सिस बैंक, केनरा बैंक होम लोन दर

एक्सिस बैंक सैलरीड क्लास को 8.75 फीसदी और सेल्फ एंप्लॉयड को 9.10 फीसदी की दर से होम लोन ऑफर कर रहा है। हालांकि, बैंक ने यह भी बताया है कि यह दर 751 और उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के लिए है। इससे कम स्कोर वाले किसी भी व्यक्ति को अधिक ब्याज देना पड़ सकता है।

बैंक ऑफ इंडिया, बंधन बैंक होम लोन दरें

प्राइवेट सेक्टर का बैंक बंधन बैंक न्यूनतम 9.16 फीसदी और अधिकतम 13.33 फीसदी की दर से होम लोन पर ब्याज लेता है। बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन पर सबसे कम ब्याज दर 8.40 फीसदी है। 675 पॉइंट से कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के लिए ब्याज दर 10.85 फीसदी तक बढ़ जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited