Cheapest Home Loan: कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन, SBI और HDFC ले रहे हैं इतना ब्याज

Cheapest Home Loan: होम लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में पता लगा लेना चाहिए। देश के अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करते हैं। हाल ही में बैंकों ने अपने कर्ज महंगे किए हैं। क्रेडिट स्कोर होम लोन के ब्याज में बहुत अहम साबित होता है।

होम लोन ब्याज दर।

Cheapest Home Loan: घर खरीदने के लिए आमतौर पर लोग बैंकों से होम लोन लेते हैं और यह किसी भी व्यक्ति के लिए उसके जीवन का सबसे बड़ा कर्ज होता है। इसलिए होम लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में पता लगा लेना चाहिए। देश के अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करते हैं। हाल ही में बैंकों ने अपने कर्ज महंगे किए हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कौन सा बैंक सबसे सस्ते दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

SBI, HDFC बैंक होम लोन दर

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.50 फीसदी से लेकर 9.65 फीसदी की दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। टॉप-अप होम लोन पर ब्याज की सीमा 8.80-11.30 फीसदी है। देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC 8.75 फीसदी से लेकर 9.65 फीसदी के बीच दर पर होम लोन ऑफर करता है। उनका फॉर्मूला पॉलिसी रेपो रेट +2.25 फीसदी से 3.15 फीसदी है।

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन

अगर होम लोन 35 लाख रुपये तक है, तो ब्याज दर 9.25-9.65 फीसदी (सैलरीड क्लास) और 9.40%-9.80% (सेल्फ एंप्लॉयड) है। अगर लोन 35 लाख रुपये से 75 लाख रुपये के बीच है, तो ब्याज दर 9.5-9.8 फीसदी (सैलरीड क्लास) और 9.65 फीसदी-9.95 फीसदी (सेल्फ एंप्लॉयड) है। अगर लोन 75 लाख रुपये से अधिक है, तो ब्याज दर 9.6-9.6 फीसदी (सैलरीड क्लास) और 9.75%-10.05 फीसदी (सेल्फ एंप्लॉयड) है।

End Of Feed